पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम अफगानिस्तान के हाथों हार के बाद आहत दिखे. उन्होंने मैच गंवाने के बाद अपने खिलाड़ियों को निशाने पर लिया. बाबर आजम ने साफ कहा कि बॉलिंग और फील्डिंग ने अफगानिस्तान के खिलाफ काफी निराश किया. इन दोनों ही डिपार्टमेंट में मामला बिगड़ा हुआ है. बाबर ने साथ ही कहा कि टीम एकजुट होकर नहीं खेल पा रही है. कभी बैटिंग चलती है तो बॉलिंग बिखर जाती है. बॉलिंग चलने पर बैटिंग में कुछ नहीं होता. वह सबसे ज्यादा परेशान फील्डिंग को देखकर लगे. उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों में उन्हें एटीट्यूड ही नहीं दिख रहा.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हाथों आठ विकेट से शिकस्त मिली. यह उसकी अफगान टीम से पहली हार है जबकि वर्ल्ड कप 2023 में उसे लगातार तीसरी शिकस्त मिली है. इसके चलते उसके सेमीफाइनल की उम्मीदों को तगड़ी चोट पहुंची है. चेन्नई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 282 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी ओर से बाबर ने 74 तो अब्दुल्ला शफीक ने 58 रन की पारी खेली. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान (87), रहमत शाह (77), रहमानुल्लाह गुरबाज (65) और हशमतुल्लाह शाहिदी (48) की पारियों के दम पर एक ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया.
फील्डिंग पर बाबर ने क्या कहा
बाबर ने फील्डिंग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'फील्डिंग आप जब भी करते हैं तो वह एटीट्यूड से होती है और मुझे टीम में एटीट्यूड नज़र नहीं आता. वहां पर आपको एफर्ट चाहिए होते हैं. आपको एक्स्ट्रा फिट होना पड़ता है. फोकस गेंद पर होना चाहिए यह नहीं हम किसी और सोच में डूबे हुए हैं. एक फील्डर के तौर पर आपको अतिसक्रिय रहना होता है. मेरे ख्याल से हम वहां पर पिछड़ रहे हैं.'
बाबर ने बॉलिंग में निकाली कमी
बाबर ने मैच के बाद कहा, 'हमने अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन बॉलिंग में हमारा खेल सही नहीं था क्योंकि हम बीच के ओवर्स में विकेट नहीं ले पाए. वर्ल्ड कप में अगर आप एक भी डिपार्टमेंट में अच्छे नहीं होते हैं तो आप हारते हैं. हमने बॉलिंग में शुरुआत अच्छी की थी लेकिन विकेट नहीं ले सके. हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे. विशेष तौर से बॉलिंग और फील्डिंग में.'
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान टीम में शामिल यह भारतीय बना जीत का मास्टरमाइंड, लिखी पाकिस्तान की करारी हार की कहानी
ADVERTISEMENT