IND vs NZ सेमीफाइनल में सितारों का मेला, जॉन, रणबीर, सिद्धार्थ-कियारा, बेकहम के साथ ये हस्तियां रहीं मौजूद

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में फिल्म, खेल से लेकर व्यापार जगत की कई हस्तियां इस दौरान वानखेडे स्टेडियम की शोभा बढ़ाती नज़र आईं.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

भारत न्यूजीलैंड मैच के दौरान डेविड बेकहम समेत कई फिल्मी सितारे मौजूद रहे.

भारत न्यूजीलैंड मैच के दौरान डेविड बेकहम समेत कई फिल्मी सितारे मौजूद रहे.

Highlights:

डेविड बेकहम यूनिसेफ के ब्रैंड एंबेसेडर के तौर पर भारत दौरे पर रहे और भारत-न्यूजीलैंड मैच में मौजूद रहे.सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स के रूप में क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम भी यह मैच देखने आए.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए सितारों का मेला लग गया. फिल्म, खेल से लेकर व्यापार जगत की कई हस्तियां इस दौरान वानखेडे स्टेडियम की शोभा बढ़ाती नज़र आईं. इन लोगों का आना विराट कोहली के 50वें वनडे शतक ने यादगार बना दिया. भारत न्यूजीलैंड मैच के दौरान इंग्लैंड के धाकड़ फुटबॉलर रहे डेविड बेकहम, सर्वकालिक महान क्रिकेटर्स में एक विवियन रिचर्ड्स, भारत के सबसे बड़े कारोबारी माने जाने वाले मुकेश अंबानी, उनके बेटे आकाश अंबानी, सुपरस्टार रजनीकांत, हिंदी फिल्म स्टार विकी कौशल, जॉन अब्राहम, रणबीर कपूर, कियारा अडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, निया शर्मा, शाहिद कपूर, कुनाल खेमू नज़र आए.

 

डेविड बेकहम यूनिसेफ के ब्रैंड एंबेसेडर के तौर पर भारत दौरे पर रहे. वे एक दिन पहले अहमदाबाद में थे और 15 नवंबर को मुंबई पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय टीम की बैटिंग का लुत्फ उठाया. वे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान में दाखिल हुए. फिर कोहली के साथ फुटबॉल भी खेली. विवियन रिचर्ड्स ने मैच के दौरान कुछ देर कमेंट्री की. जब कोहली ने वनडे में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड बनाया तो बेकहम, सचिन और रिचर्ड्स ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी. बेकहम जहां बैठे थे वहीं पर कई फिल्मी सितारे भी विराजमान थे. इनमें जॉन, सिद्धार्थ और कियारा शामिल रहे. इन लोगों ने उनसे हाथ मिलाया और तस्वीरें लीं.

 

 

 

अनंत अंबानी भी बेकहम से मिले. उन्होंने किसी से उनकी वीडियो कॉल पर बात कराई. रणबीर कपूर आने वाली फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने मैच शुरू होने से पहले हिंदी कमेंट्री की. फिर अनंत अंबानी के साथ बैठकर कुछ समय के लिए मैच देखा. मुकेश अंबानी मैच की शुरुआत में स्टैंड्स में दिखे. बाद में वे चले गए.

 

 

क्रिकेटर्स के घरवाले भी रहे मौजूद

 

फिल्मी सितारों के साथ ही भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां भी मैच के दौरान मौजूद रहीं. इनमें अनुष्का शर्मा, रीवाबा सोलंकी, रितिका सजदेह, प्रीति नारायणन शामिल थीं. टीम इंडिया के सितारे हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल भी मैच देखने के लिए आए. हार्दिक वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल हो गए. वहीं चहल का सेलेक्शन नहीं हुआ था. सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर भी इस दौरान मौजूद रहीं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बड़े नाम जैसे प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी, सेक्रेटरी जय शाह भी मौजूद रहे.

 

ये भी पढ़ें

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 48 साल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
विराट कोहली 50वां शतक ठोककर हुए भावुक, गले में अटकते शब्दों से बोले- कहना मुश्किल है, मेरी जीवनसाथी और मेरा हीरो एकसाथ...
Virat Kohli Century : विराट कोहली ने ठोका वर्ल्ड रिकॉर्ड 50वां शतक, मैदान में पत्नी अनुष्का शर्मा को दी फ्लाइंग किस, देखें जश्न का दिल जीत लेने वाला Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share