अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नया इतिहास बना दिया है. अफगानिस्तान की टीम ने चेन्नई में खेले गए मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला जीत लिया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 74 रन की बदौलत टीम ने 7 विकेट गंवाकर 282 रन बनाए थे. लेकिन अफगानिस्तान टीम ने इतना शानदार चेज किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी देखते रह गए और अंत में टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली.
ADVERTISEMENT
कागज पर अफगानिस्तान की टीम वो है जो कभी भी बड़े मैचों में कमाल कर सकती है. टीम ने सबसे पहले इंग्लैंड को हराकर दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया था. पाकिस्तान के खिलाफ टीम के बल्लेबाजों ने अलग खेल दिखाया और अंत तक लक्ष्य का पीछा किया. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 49वें ओवर में चौका जड़ टीम को जीत दिलाई और इसके बाद अफगानिस्तान का हर खिलाड़ी मैदान पर आ गया. मैच के बाद चेपॉक स्टेडियम में अफगानिस्तान की पूरी टीम ने राउंड लगाकर फैंस का धन्यवाद किया.
इरफान ने भी किया भांगड़ा
फैंस का धन्यवाद करने के बाद राशिद खान जैसे ही इरफान पठान से मिले. दोनों मिलकर भांगड़ा करने लगे. इरफान ने बीच इंटरव्यू छोड़ अफगान टीम के साथ डांस किया. वहीं अफगान टीम ने भी खूब ताली बजाई. इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए. पाकिस्तान के दिए 283 रन के टारगेट को अफगानिस्तान ने एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया. गुरबाज ने 65 रन, इब्राहिम जादरान ने 87 रन, रहमत शाह ने नॉटआउट 77 और शाहीदी ने नॉट आउट 48 रन बनाए. जादरान प्लेयर ऑफ द मैच रहे. पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक ने 58, बाबर आजम ने 74, शादाब खान ने 40, इफ्तिखार अहमद ने 40 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 58 रन शाहीन को पड़े और फिर हारिस रऊफ को भी 53 रन पड़े और भी बिना कोई विकेट मिले.
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान टीम में शामिल यह भारतीय बना जीत का मास्टरमाइंड, लिखी पाकिस्तान की करारी हार की कहानी