IND vs PAK: मोहम्मद रिजवान की हरकतों से टीम इंडिया नाराज, रोहित की अंपायर से शिकायत, कोहली ने भी दिखाया गुस्सा, देखिए Video

मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे अतिउत्साह वाली अपील, क्रैंप्स की एक्टिंग के साथ बल्लेबाजी के लिए भी सुर्खियों में रहे हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

विराट कोहली

विराट कोहली

Highlights:

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे.मोहम्मद रिजवान ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को नाराज कर दिया.

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच तनातनी भी सामने आईं. मोहम्मद रिजवान के बैटिंग शुरू करने में देरी से भारतीय खेमा उखड़ गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मसले पर अंपायर से बात की तो विराट कोहली भी उखड़े हुए दिखे. वे इमेजिनरी घड़ी को देखते हुए समय काउंट करते नज़र आए. इस घटना का वीडियो आईसीसी ने भी ट्वीट किया है. मोहम्मद रिजवान चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे.

 

घटना के अनुसार, पाकिस्तान की पारी का 13वें ओवर हार्दिक पंड्या ने फेंका. इसकी तीसरी गेंद पर इमाम उल हक विकेट के पीछे कैच दे बैठे और लौट गए. उन्होंने 36 रन की पारी खेली. इसके बाद रिजवान बैटिंग के लिए आए. लेकिन वे बैटिंग शुरू करने में समय लेते हैं. क्रीज पर गार्ड लेने के साथ ही वे फील्डिंग को भी जांचते हैं और फिर आराम-आराम से बैटिंग पॉजीशन में आते हैं. मगर 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारतीय खिलाड़ियों का इन हरकतों को देखकर सब्र टूटता सा दिखा. रिजवान के बैटिंग शुरू करने में वक्त लेने पर रोहित अंपायर से बात करते दिखे. ऐसा लग रहा था कि वह अंपायर से दखल देने को कह रहे.

 

 

कोहली ने भी जताई नाराजगी

 

वहीं कोहली बाएं हाथ पर प्रतीकात्मक घड़ी को देखते हुए इंतजार की एक्टिंग करते हुए नज़र आए. उनके चेहरे से नाराजगी साफ जाहिर हो रही थी. इसके बाद वे हाथ से इस बात को लिखने का इशारा करते हुए दिखे. इस दौरान कमेंट्री कर रहे नासिर हुसैन ने कहा कि रोहित ने बात की है. वह बिल्कुल भी खुश नहीं दिख रहे. इस देरी के चलते विराट इमेजिनरी वॉच को देख रहे हैं.

 

रिजवान को शुरुआत में ही जीवनदान मिला. रवींद्र जडेजा की गेंद पर वे एलबीडब्ल्यू करार दिए गए थे. मगर डीआरएस में सामने आया कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी. ऐसे में रिजवान बच गए.

 

कैसी रही पाकिस्तान की ओपनिंग

 

इस मुकाबले में पाकिस्तान को उसके ओपनर्स ने सधी हुई शुरुआत दी. अब्दुल्ला शफीक ने 20 तो इमाम ने 36 रन की पारी खेली. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 41 रन की पार्टनरशिप हुई. मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई और शफीक को एलबीडब्ल्यू किया. इमाम को पंड्या ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया.

 

ये भी पढ़ें

20 ओवर के मैच में रनों की सुनामी, बिना सिक्स के बने 427 रन, लगे 57 चौके, 2 बल्लेबाजों ने ठोके अफलातूनी शतक

IND vs PAK: बाबर आजम के साथ टॉस के दौरान भारतीय फैंस ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- 'ये गलत है'
IND vs PAK: राष्‍ट्रगान के बाद विराट कोहली को हुआ गलती का अहसास, तुरंत भागकर मैदान से बाहर गए, जब लौटे तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share