भारत में चल रहे वर्ल्ड कप 2023 की धूम के बीच अर्जेंटीना और चिली महिला टीमों के बीच टी20 मुकाबले में रनों का मेला लूट लिया गया. अर्जेंटीना महिला क्रिकेट टीम ने एक विकेट पर 427 रन का भारी-भरकम स्कोर बना दिया. यह टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम की ओर से सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है. अर्जेंटीना की ओर से ओपनिंग जोड़ी लुसिया टेलर और अल्बर्टीना गलान ने शतक उड़ाए. इसके जवाब में चिली की टीम 15 ओवर में 63 रन पर निपट गई. इस तरह अर्जेंटीना को 364 रन के बड़े अंतर से जीत मिली. अर्जेंटीना के ओपनर्स के बीच 350 रन की साझेदारी हुई. चिली की गेंदबाजों ने इस मुकाबले में 73 रन एक्स्ट्रा में लुटाए जिसमें से 64 नो बॉल थी. चिली ने छह गेंदबाजों को आजमाया और सभी की जमकर धुनाई हुई.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अर्जेंटीना के बल्लेबाजों ने कमाल ही कर दिया. पहले विकेट के लिए 16.5 ओवर में 350 रन की साझेदारी हुई. लुसिया टेलर 84 गेंद में 27 चौकों से 169 रन की पारी खेलने के बाद 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड हुई. उनका विकेट जेसिका मिरांडा को मिला. अर्जेंटीना के 50 रन महज तीन ओवर में पूरे हो गए थे. 100 रन छह, 150 रन 8.5, 200 रन 10.4, 250 रन 13.2, 300 रन 14.2, 350 रन 16.4 और 400 रन 19 ओवर में पूरे हुए. आखिरी ओवर में 27 रन बने जिससे अर्जेंटीना की पारी 427 रन के साथ खत्म हुई.
अर्जेंटीना की ओर से लगे 57 चौके
चिली की बैटिंग में क्या हुआ
चिली टीम की ओर से जेसिका मिरांडा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. उन्होंने 29 गेंद का सामना किया और चार चौके लगाए. उनके अलावा फ्रांचेस्का मोया ही चिली की ऐसी बल्लेबाज रहीं जो कोई चौका लगा सकीं. चिली की सात बल्ल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला और केवल एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सकी. चिली के स्कोर में सबसे ज्यादा रन एक्स्ट्रा से 29 आए. अर्जेंटीना ने सात गेंदबाजों को मौका दिया और इनमें से पांच को विकेट मिले. चिली की चार बल्लेबाज रन आउट के जरिए आउट हुईं.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: भारत के खिलाफ इसलिए जीत से दूर हो जाएगी पाकिस्तान की टीम, बाबर की टीम के भीतर भारी टेंशन
IND vs PAK: प्लेइंग XI में शुभमन गिल का नाम लेकर चुप हो गए रोहित शर्मा? जानिए किन लोगों ने मुंह बंद रखने पर किया मजबूर
बड़ी खबर: न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, सुपर स्टार खिलाड़ी को फ्रेक्चर, इस खिलाड़ी को घर से बुलाया