भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार गई. उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिली थी. इससे 12 साल बाद टीम इंडिया के हाथों से वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका निकल गया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब बताया कि फाइनल हार के बाद ड्रेसिंग रूम कैसा था और खिलाड़ियों का बर्ताव कैसा था. 'एजेंडा आज तक' कार्यक्रम में इस तेज गेंदबाज ने कहा कि सभी खिलाड़ियों की आंखों में आंसू थे. कोई किसी से बात तक नहीं कर रहा था. मोहम्मद शमी ने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में आए इसके बाद खिलाड़ी आपस में बात करने लगे. उन्होंने कहा कि पीएम के आने से सब चौंक गए थे.
ADVERTISEMENT
शमी ने कहा कि फाइनल के नतीजे के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल निराशा भरा था. उन्होंने कहा, 'कुछ प्लेयर्स दोबारा वर्ल्ड कप न खेल पाए या उस वर्ल्ड कप का हिस्सा न बन पाए जो है. हो सकता है मैं भी उनमें से एक हूं. कोई भी हो सकता है. ऐसा लग रहा था जैसे कोई चीज आपकी आंखों के सामने रखी है और निकल जाए. तो आंसू सबके पास थे.'
पीएम मोदी से खुलकर बात नहीं कर सके शमी
शमी ने बताया, 'जब पीएम मिलने आए तो मैं उनको जोर की आवाज में थैंक्स भी नहीं बोल पाया. पीएम ड्रेसिंग रूम में आए हैं. पता है कि हम टूटे हुए मूड से हैं, टूटे हुए दिल से हैं. दो महीनों की मेहनत केवल एक दिन में खराब (डिसाइड) हो गई. शायद कोई गलती हुई हो, एक बुरा दिन रहा हो उससे सब डिसाइड हो गया. उसके बाद सबके चेहरे उतरे हुए थे. अब पीएम आए हैं तो आपको उन्हें सम्मान देना होगा. अपना सिर ऊंचा करना होगा. '
शमी बोले- पीएम मोदी के आने से चौंके
शमी ने बताया कि पीएम मोदी का आना सबको चौंका गया. उन्होंने कहा, 'वह हमारे लिए सरप्राइज जैसा था. हमें किसी ने बताया नहीं था कि मोदीजी वहां आ रहे हैं. किसी के आगे प्लेट रखी थी तो वह रखी ही थी. कोई खा नहीं रहा है. कोई एकदूसरे से बात करने की कोशिश भी नहीं कर रहा कि हुआ क्या. ऐसा सरप्राइज सा था हम लोगों के लिए. अचानक से उन्हें देखकर सब हैरान रह गए थे. मोदीजी आए और उन्होंने बात की. उसके बाद हम लोगों ने बात करना शुरू किया. फिर सभी ने एक दूसरे से कहा कि अब आगे मूव ऑन होना होगा. उन्होंने सबसे अलग-अलग बात की. उन्होंने ऐसे बात की जो उस समय जरूरी थी.'
ये भी पढ़ें
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग ड्राफ्ट में लूटा मेला, बाबर आजम की टीम ने दिए IPL से भी ज्यादा पैसे
जिंदगी की जंग लड़ रहा है वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का घातक ऑलराउंडर, सिर्फ 60 प्रतिशत किडनी सलामत, जीने को बचे थे सिर्फ 12 साल