World Cup से पहले न्यूजीलैंड का बड़ा कदम, कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे 3 देशों के 4 दिग्गज, लेगा IPL का फायदा

New Zealand Cricket Team Coaching Staff: न्यूजीलैंड ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम के कोचिंग स्टाफ को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

New Zealand Cricket Team Coaching Staff: न्यूजीलैंड ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम के कोचिंग स्टाफ को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं. न्यूजीलैंड ने तीन देशों के चार दिग्गजों को अपने कोचिंग स्टाफ में अलग-अलग जिम्मेदारियों के लिए चुना है. इसके तहत पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) के साथ इंग्लैंड के इयान बेल (Ian Bell) और जेम्स फोस्टर को शामिल किया गया है. पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) को वर्ल्ड कप के बाद स्पिन कोच के रूप में लाया गया है. फ्लेमिंग और पूर्व विकेटकीपर फोस्टर के पास आईपीएल का अनुभव भी है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में इसका फायदा लेना चाहेगी.

 

फ्लेमिंग एक दशक से अधिक समय से चेन्नई सुपर किंग्स के कोच हैं और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम को पांच आईपीएल खिताब दिला चुके हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए कीवी टीम से जुड़ेंगे. अभी वह दी हंड्रेड में सदर्न ब्रेव टीम के साथ हैं. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘फ्लेमिंग का आना टीम के लिए और स्टाफ के लिये भी बहुत अच्छा है. उनके पास भारत में खेलने का अपार अनुभव है और आईपीएल की शुरूआत से चेन्नई टीम के साथ है. उनसे भारत में खेलने को लेकर काफी उपयोगी जानकारी मिलेगी.’

 

केकेआर के सहायक कोच को भी बुलाया

 

दूसरी ओर फोस्टर कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा सहायक कोच हैं. वह दुनिया भर में टी20 लीग में कोचिंग कर चुके हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए टीम से जुड़ेंगे. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज बेल इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली टी20 सीरीज के जरिए न्यूजीलैंड टीम से जुड़ेंगे. वह असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाएंगे. बाद में वनडे सीरीज के दौरान वह ल्यूक रोंची की जगह बल्लेबाजी कोच होंगे और अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की सीरीज तक इस भूमिका में होंगे. तब रोंची स्टीड का काम संभालेंगे जो वर्ल्ड कप से पहले छोटा सा ब्रेक लेंगे.

 

वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान के पूर्व कोच सकलैन मुश्ताक बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के स्पिन कोच होंगे. इस दौरान रोंची फिर से स्टीड का काम संभालेंगे. न्यूजीलैंड ने हाल ही में यूएई में तीन टी20 की सीरीज खेली है. अब उसके पास दिसंबर तक बिलकुल फुर्सत नहीं होगी. दिसंबर में कुछ दिन के आराम के बाद कीवी टीम घरेलू सीरीज में जुट जाएगी.
 

ये भी पढ़ें

India Pakistan World Cup Match टिकटों की कीमत उड़ा देगी होश! अहमदाबाद में मैच देखने को तुड़ानी पड़ सकती है एफडी

IND vs IRE 3rd T20I में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? कोच ने दिया यह संकेत, तिलक की फॉर्म पर भी बोले

Harry Brook Century: इंग्लैंड वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं मिली जगह तो ठोका The Hundred का सबसे तेज शतक, टीम फिर भी हारी, हो गई बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share