वर्ल्ड कप के पहले मैच में जीत से पहले पाकिस्तान को सताता है हार का डर, 5 में से 4 बार हो चुका है ऐसा, आंकड़े हैं गवाह

बाबर आजम एंड कंपनी का वर्ल्ड कप में पहले मैच का रिकॉर्ड बेहद खराब है. नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम को जीत से पहले हार का डर सता रहा है. टीम को दोनों वार्म अप में भी हार मिली है.

Profile

Neeraj Singh

नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान की टक्कर

नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान की टक्कर

Highlights:

नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान की टक्करपिछले दो वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला गंवा चुकी है पाकिस्तानटीम को जीत से पहले सता रहा है हार का डर

साल 1992 की वर्ल्ड कप विजेता टीम पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर से करने जा रही है. टीम को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में नीदरलैंड्स से टक्कर लेनी है. बाबर एंड कंपनी इसी मैदान पर अपने पहले दोनों वार्म अप मुकाबले गंवा चुकी है. ऐसे में टीम सतर्क होकर नीदरलैंड्स का सामना करेगी. एशिया कप में करारी हार के बाद 7 साल बाद भारतीय जमीं पर पाकिस्तान आई है. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम का सबकुछ दांव पर है. लेकिन इस बीच एक ऐसी टेंशन है जो टीम के सामने जीत से पहले हार की पिक्चर पेश कर रही है. आंकड़े गवाह हैं कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में पिछले कुछ समय से लगातार अपना पहला मुकाबला हारता आया है.

 

पहले मुकाबले में पाकिस्तान की हार?

 

पाकिस्तान पिछले 5 वनडे वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बार ही अपना पहला मुकाबला जीत पाया है और बाकी समय टीम को हार ही मिली है. इसकी शुरुआत होती है साल 2003 वर्ल्ड कप से. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की चौथे मैच में टक्कर थी. दोनों टीमें वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत कर रहीं थी और पाकिस्तान को इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन से मात दी थी.  ऑस्ट्रेलिया ने 310 रन ठोके थे जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 228 रन पर ही ढेर हो गई थी.

 

 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
 

इसके बाद साल 2007 वनडे वर्ल्ड कप में टीम को पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज से टकराना था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन ठोके थे लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 187 रन ही बना पाई थी. टीम को इस दौरान भी पहले मुकाबले में 54 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

 

हालांकि 2 हार के बाद साल 2011 वर्ल्ड कप आया और टीम को पहले मुकाबले में केन्या से भिड़ना था. लेकिन इस बार टीम पूरी तरह तैयार थी और टीम ने केन्या जैसी कमजोर टीम पर 205 रन से जीत हासिल कर, पिछले 2 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में हार के आंकड़े को खत्म किया. और टीम को पहले मुकाबले में जीत नसीब हुई.

 

आखिरी दो वर्ल्ड कप में भी टीम ने दोहराई पिछली गलती

 

लेकिन साल 2015 और 2019 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबलों में फिर पाकिस्तान वही करने लगा जिससे उसने पीछा छुड़वाया था. साल 2015 वर्ल्ड कप में इस बार टीम की टक्कर भारत से थी. दोनों के बीच मुकाबले में भारत ने 300 का स्कोर बनाया लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 224 रन पर ही ढेर हो गई.  इसके अलावा साल 2019 वर्ल्ड कप में टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टक्कर लेनी थी और टीम को इस मैच में 7 विकेट से हार मिली थी. ऐसे में दो वर्ल्ड कप और पहले मुकाबलों में दो हार के बाद टीम फिर एक बार तीसरे वर्ल्ड कप में तीसरी हार से बचना चाहेगी.

 

टीम को नीदरलैंड्स से टक्कर लेनी है और पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पाकिस्तान की टीम में एक बार फिर फैंस की नजर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी पर होगी. लेकिन पाकिस्तान की खराब गेंदबाजी हम पिछले दो वार्म अप मुकाबलों में देख चुके हैं. वहीं टीम के स्पिनर्स भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में टीम पर काफी ज्यादा दबाव होगा.

 

ये भी पढ़ें:

Asian Games: अश्विन के चेले की फिरकी और तिलक-ऋतु के तूफान में उड़ी बांग्लादेश, 9 विकेट से जीत दर्ज कर FINAL में भारत

सचिन के अलावा इन दो लेफ्ट हैंडर्स बल्लेबाजों से भी प्यार करते हैं रचिन, पहले मैच में शतक ठोकने के बाद कहा- भारत में...

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share