आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच बेंगलुरु में मैच जारी है. भारत से हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग और गेंदबाजी में फिर से निराश किया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए विशाल 367 रनों का स्कोर बना डाला. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने मैच में कुल तीन आसान से कैच टपका डाले. जिस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोईन खान ने अब बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान ने टपकाए तीन कैच
ऑस्ट्रेलिया के लिए 163 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर जब 10 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी उस्मा मीर ने उनका कैच टपकाया. जबकि इसके बाद वॉर्नर जब शतक जड़ने के बाद 109 रन खेल रहे थे. तब अब्दुल्ला शफीक ने वॉर्नर का फिर से कैच छोड़ा. इस तरह वॉर्नर को दो बड़े जीवनदान मिले, जिससे पाकिस्तान को काफी बड़ा नुकसान हुआ. इसके बाद स्टीव स्मिथ का स्लिप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी आसन सा कैच टपका डाल.
कैच के बाद सिर झुका लिया
इस तरह पाकिस्तान की खराब फील्डिंग पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने ए स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि पहले 10 ओवर में एक कैच गिर गया तो उसके बाद सिर नहीं गिरना चाहिए. ठीक है जो कैच छूट गया वो छूट गया. उसे भुला देना चाहिए. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उसी के बारे में सोचकर मैच को छोड़ देना चाहिए. मेरे ख्याल से पाकिस्तान टीम का वही चल रहा है कि प्लान ए अगर काम नहीं किया तो उसके बाद सिर झुक जाता है और विरोधी टीम के रहम-ओ-करम पर खुद को छोड़ देते हैं. उसके बाद इसी चीज का पछतावा होता है. वहीं पैनल में मिस्बाह के साथ बैठे मोईन खान ने कहा कि कैच ड्रॉप के बाद सिर नीचे नहीं झुकना चाहिए. कैच ड्रॉप करो लेकिन सिर मत झुकाओ.
मार्श और वॉर्नर ने जड़े शतक
मैच की बात करें तो बेंगलुरु के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने अपने सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (121 रन) और डेविड वॉर्नर (163 रन) की धमाकेदार शतकीय पारी से 50 ओवर में पाकिस्तान के सामने 9 विकेट पर 367 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जबकि पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए और तीन विकेट 8 ओवर में 83 लुटाने के बाद हारिस रऊफ ने भी लिए.
ये भी पढ़ें :-