पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत के हैदराबाद पहुंच चुकी है. टीम को अपना पहला वार्म अप मैच यहीं खेलना है और इसके बाद वर्ल्ड कप के भी ज्यादातर मैच राजीव गांधी स्टेडियम में ही खेलने हैं. हर पाकिस्तानी खिलाड़ी को भारत का स्वागत पसंद आया. लेकिन इस बीच बशीर चाचा के साथ कुछ ऐसा हुआ जो सुर्खियों में है. बशीर चाचा पाकिस्तान क्रिकेट सबसे बड़े फैन हैं.
ADVERTISEMENT
वह पाकिस्तान में जन्मे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सुपरफैन हैं, जो अमेरिका में रहते हैं. ऐसे में ये फैन मेन इन ग्रीन का समर्थन करने के लिए पूरी दुनिया ट्रैवल करता है और वह लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं. वह हाथ में पाकिस्तानी झंडा लेकर अपने देश की क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाने के लिए अपने पैसे खर्च करके एक स्टेडियम से दूसरे स्टेडियम जाते हैं. लेकिन खेल के प्रति उनके जुनून और देश के प्रति प्रेम ने उन्हें उस समय परेशानी में डाल दिया जब पाकिस्तानी टीम क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए हैदराबाद में उतरी.
बशीर चाचा को भारत में बाबर आजम एंड कंपनी के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी झंडा फहराने के बाद हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वह उन कई प्रशंसकों में से थे जो पाकिस्तान टीम का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे के बाहर एकत्र हुए थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें हिरासत में लेने की बात भी सामने आ रही थी लेकिन चाचा ने खुद इसका खंडन किया है
हिरासत की बात को चाचा ने किया खारिज
रिपोर्ट में कहा गया है कि बशीर ने पुलिस अधिकारियों के साथ सहयोग किया. उन्होंने अपने ट्रैवल दस्तावेज दिखाए और बताया कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के जुनूनी प्रशंसक हैं. जश्न में थोड़ी देर की रुकावट के बाद पाकिस्तानी सुपरफैन को पुलिस की हिरासत से रिहा कर दिया गया. हालांकि जब स्पोर्ट्सस्टार ने इस मामले में बशीर चाचा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, जब मैं पाकिस्तानी टीम का स्वागत करने के लिए वहां गया था तो मुझे कभी भी हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए हिरासत में नहीं लिया गया. बात सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने मुझसे सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का झंडा न लहराने के लिए कहा था. उन्होंने बस मेरा झंडा ले लिया और टीम के चले जाने के बाद उसे वापस दे दिया. यह शानदार स्वागत था और मैं विश्व कप के लिए यहां भारत आकर बहुत खुश हूं.
ये भी पढ़ें:
बाबर के कहर से कांपे गेंदबाज, सिर्फ 12 गेंदों पर ठोक डाले 40 रन, 5 छक्के जड़ टीम को दिलाई एकतरफा जीत
Asian Games 2023: टीम इवेंट के बाद ऐश्वर्या प्रताप 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में भी छाए, अब सिल्वर पर लगाया निशाना