World Cup 2023 : भारत आने के लिए अभी तक सिर्फ पाकिस्तान को नहीं मिला वीजा, बाबर आजम के प्लान को लगा बड़ा झटका!

भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) के लिए अभी तक पाकिस्तान को टीम वीजा नहीं मिला है. जिससे उसे प्लान में बदलाव करना पड़ा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

पाकिस्तान टीम के वीजा में देरीबाबर आजम की टीम का बदला प्लानदुबई के रास्ते भारत आएगी पाकिस्तान

भारत में पांच अक्टूबर से जहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होना है. वहीं 29 सितंबर से वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच खेले जाने हैं. जिसके लिए भारत आने वाली सभी टीमों के वीजा को मंजूरी मिल चुकी है और कई टीमों ने भारत आना शुरू कर दिया है. लेकिन बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team Visa) के वीजा को अभी तक भारत से मंजूरी नहीं मिली है. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दुबई जाकर खिलाड़ियों के साथ कैंप लगाने और वर्ल्ड कप के लिए टीम को एकजुट करने का प्लान रद्द हो गया है.

 

पाकिस्तान का ये प्लान हुआ रद्द 


दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइन्फों में छपी खबर के अनुसार पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट का प्लान था कि उनके सभी खिलाड़ी प्री-वर्ल्ड कप कैंप के लिए दुबई जाएंगे. जहां से भारत के हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ेंगे. इसके लिए बाबर आजम की टीम के सभी खिलाड़ी यूएई जाने और फिर वहां कुछ दिन बिताकर भारत आने वाले थे. लेकिन अब इस प्लान पर पानी फिर गया है. जिसके पीछे की वजह अभी तक पाकिस्तान टीम के भारत आने के वीजा को हर झंडी नहीं मिलना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक सप्ताह पहले ही वीजा के लिए आवेदन कर दिया गया था मगर अभी तक अप्रूव नहीं हुआ है.

 

इस दिन दुबई के लिए भरेगी उड़ान

 
अब वीजा अप्रूवल जल्दी नहीं मिलने के चलते पाकिस्तान की टीम लाहौर में ही रहकर आगामी बुधवार यानि 27 सितंबर को दुबई के उड़ान भरेगी. जहां से फिर 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच के लिए फ़ौरन भारत के हैदराबाद आ जाएगी. पाकिस्तानी मैनेजमेंट का मानना है कि समय सीमा के अंदर टीम को वीजा मिल जाएगा.  

 

अभी तक सिर्फ पाकिस्तान को नहीं मिला वीजा 


भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें 9 विदेशी टीमों में सिर्फ पाकिस्तान को ही अभी तक वीजा नहीं मिला है. अब पाकिस्तान टीम के वीजा में देरी उनकी तैयारी पर भी असर डाल सकता है. पिछले 10 सालों में पाकिस्तान की टीम सिर्फ साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत दौरे पर आई थी. जबकि पिछली बार टीम इंडिया के साथ बाइलेटरल सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम साल 2012-13 में भारत आई थी. तबसे इन दोनों देशों के बीच कोई भी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में 29 सितंबर को एक अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जबकि इसके बाद तीन अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भी उसका अभ्यास मैच है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

KL Rahul : विराट कोहली से लेकर इशान किशन और गिल तक, राहुल की कप्तानी में खिलाड़ियों ने बनाए ये 11 बड़े कीर्तिमान

World Cup 2023 prize money का ऐलान, विजेता टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, जानिए इनामी रकम का पूरा गणित

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share