IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कोच को क्यों करनी पड़ी अश्विन के गुस्से की बात? जानिए शिकायत नहीं करने की वजह

आर अश्विन की वर्ल्‍ड कप 2023 टीम में एंट्री ऐन मौके पर हुई थी. वर्ल्‍ड कप से पहले तक उन्‍होंने 6 साल में सिर्फ 4 ही वनडे मैच खेले थे. वर्ल्‍ड कप में उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिला था

Profile

किरण सिंह

आर अश्विन पर कोच का बड़ा बयान

आर अश्विन पर कोच का बड़ा बयान

Highlights:

एक मैच के बाद आर अश्विन टीम से बाहर

ऐन मौके पर वर्ल्‍ड कप टीम में हुई थी एंट्री

भारत और बांग्‍लादेश (India vs Bangladesh) के बीच गुरुवार को वर्ल्‍ड कप (World Cup) का 17वां मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्‍हाम्‍ब्रे को आर अश्विन (R ashwin) के गुस्‍से को लेकर बात करनी पड़ी. अश्विन की ऐन टाइम पर वर्ल्‍ड कप टीम में एंट्री हुई थी. अक्षर पटेल के चोटिल होने की वजह से उन्‍हें मौका मिला था. वर्ल्‍ड कप में भारत के ओपनिंग मैच में वो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेले भी थे, मगर इसके बाद उन्‍हें अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. 

 

अश्विन को मौका देने पर पारस म्‍हाम्‍ब्रे ने कहा कि कई बार आपको मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं. उन्‍होंने पहले ही अश्विन से बातचीत कर ली है. म्‍हाम्‍ब्रे ने कहा कि मैनेजमेंट को बेस्‍ट टीम को आगे ले जाना होगा. अश्विन अच्‍छे टीम मैन  है. वो गुस्‍सा नहीं होते और ना ही कभी शिकायत करते हैं. दरअसल एशिया कप के दौरान बांग्‍लादेश के खिलाफ अक्षर पटेल को चोट लग गई थी. चोट की वजह से ही अक्षर एशिया कप के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज नहीं खेल पाए. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

एक मैच के बाद बाहर 

 

वर्ल्‍ड कप की तैयारी के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज काफी अहम थी. ऐसे में वनडे सीरीज के लिए वाशिंगटन सुंदर और आर अश्विन को चुना गया. इसी से अश्विन की करीब डेढ़ साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई थी. 2 मैचों में उन्‍होंने 4 विकेट लिए, जिसके दम पर वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में अक्षर पटेल के बाहर होने के बाद उनकी एंट्री हो गई थी. मगर वर्ल्‍ड कप में भी एक मैच खेलने के बाद से वो प्‍लेइंग इलेवन से बाहर हैं. अब ये देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या बांग्‍लादेश के खिलाफ उन्‍हें मौका मिलता है या नहीं. 

 

ये भी पढ़ें-

 

IND vs BAN: मोहम्‍मद सिराज को आराम, शमी को मौका! क्‍या जीत की हैट्रिक के बाद बदलेगी टीम इंडिया, कोच का बड़ा बयान

बड़ी खबर: शुभमन गिल का डेंगू ने किया बड़ा नुकसान, जानिए क्यों लगी बाबर आजम की लॉटरी!

रोहित शर्मा के साथी ने छोड़ी टीम, मुंबई इंडियंस की चार खिताबी जीत का हिस्सा रहे दिग्गज ने 9 साल बाद अलग किए रास्ते

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share