SA vs BAN: जिसने 30 की उम्र में वनडे क्रिकेट छोड़ा! उसने वर्ल्ड कप इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड फोड़ा, धोनी, गिलक्रिस्ट सब देखते रह जाएंगे

क्विंटन डिकॉक ने बतौर विकेटकीपर तीसरी बार वनडे क्रिकेट में 150 से ऊपर का स्कोर बनाया. उन्होंने गिलक्रिस्ट और बटलर को पीछे छोड़ा जिन्होंने दो-दो बार ऐसा किया.

Profile

Shakti Shekhawat

क्विटंन डिकॉक वर्ल्ड कप के रूप में आखिरी वनडे टूर्नामेंट खेल रहे हैं.

क्विटंन डिकॉक वर्ल्ड कप के रूप में आखिरी वनडे टूर्नामेंट खेल रहे हैं.

Highlights:

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में डिकॉक ने 140 गेंद का सामना किया और 15 चौके व सात छक्के लगाए.डिकॉक ने 174 रन की पारी के जरिए बतौर विकेटकीपर वर्ल्ड कप इतिहास के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन भारत में हो रहे टूर्नामेंट में उनका बल्ला रन उगल रहा है. क्विंटन डिकॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ मुंबई में खेले गए मुकाबले में 174 रन की तूफानी पारी खेली. यह वर्ल्ड कप 2023 में उनका यह तीसरा शतक रहा. उन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाए थे. वह साउथ अफ्रीका की तरह वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में डिकॉक ने 140 गेंद का सामना किया और 15 चौके व सात छक्के लगाए. 

 

डिकॉक ने 174 रन की पारी के जरिए बतौर विकेटकीपर वर्ल्ड कप इतिहास के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 149 रन की पारी खेली थी. भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 91 रन रहा है जो उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में बनाया था. इस तरह धोनी और गिलक्रिस्ट से आगे अब डिकॉक का नाम हो गया है.

 

 

डिकॉक विकेटकीपर के रूप में वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए. उनसे आगे केवल श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 4 शतक वर्ल्ड कप में लगाए हैं. डिकॉक ने एबी डिविलियर्स और ब्रेंडन टेलर को पीछे छोड़ा जिन्होंने दो-दो वर्ल्ड कप शतक लगाए हैं.

 

 

डिकॉक तीसरी बार 150 के पार

 

डिकॉक ने बतौर विकेटकीपर तीसरी बार वनडे क्रिकेट में 150 से ऊपर का स्कोर बनाया. उन्होंने गिलक्रिस्ट और जॉस बटलर को पीछे छोड़ा जिन्होंने दो-दो बार ऐसा किया. अगर साउथ अफ्रीका के लिए देखा जाए तो हाशिम अमला (4) के बाद डिकॉक के सर्वाधिक 150 प्लस स्कोर हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया. वे गैरी कर्स्टन के नाबाद 188 रन के स्कोर से पीछे रहे गए लेकिन डिकॉक ने एबी डिविलियर्स के 162 के स्कोर को पीछे छोड़ा. एबीडी ने 2015 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ यह पारी खेली थी.

 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम का होगा पत्ता साफ, इन 4 में से चुना जाएगा पाकिस्तान का अगला कप्तान!
बाबर आजम से छीनो कप्तानी, पाकिस्तान के सात पूर्व कप्तानों ने किया हल्ला बोल, इस खिलाड़ी को कमान देने की मांग
साउथ अफ्रीका को हराने के बाद भी नेदरलैंड्स का घर पर उड़ रहा मजाक, टीम का धाकड़ ऑलराउंडर हुआ गुस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share