भारत वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उसे छह विकेट से शिकस्त मिली. 240 रन बनाने के बाद टीम इंडिया ने 47 रन पर तीन विकेट ले लिए थे लेकिन ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने फिर हाथ मिलाए और ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिला दी. इस नतीजे के बाद फाइनल की पिच को लेकर बातें चलने लगी है. मैच से पहले इसके भारत के मददगार होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन यह दांव उल्ट पड़ गया. ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले रिकी पोंटिंग ने भी पिच को लेकर तीखी बात कही. उन्होंने कहा कि भारत का यह पासा गलत पड़ गया.
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान कमेंट्री करते हुए पोटिंग ने कहा, 'आज बहुत बहुत ज्यादा उपमहाद्वीपीय हालात थे. विकेट की तैयारी शायद भारत के लिए उल्टा पड़ गया.' उन्होंने बताया कि पिच को देखकर ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों में चिंता थी लेकिन उन्होंने इस डर से निकलने में मदद की थी. उन्होंने कहा, 'कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पिच को लेकर चिंतित थे. लेकिन मैंने उनसे कहा कि इसकी चिंता मत करो. यह क्रिकेट पिच है. यह 22 कदम लंबी है और जाओ और अपना सबसे अच्छा खेल खेलो. उन्होंने आज ऐसा ही किया.'
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले छह में से चार वर्ल्ड कप जीते
ऑस्ट्रेलिया 1987 से लेकर अभी तक छह बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत चुका है. उसने पिछले छह में से चार वर्ल्ड कप जीते हैं. इनमें से दो बार तो पोटिंग ही कप्तान थे जब 2003 व 2007 में ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियन बना. इस अवधि में केवल 2011 और 2019 में ही यह टीम विजेता नहीं बनी थी. तब भारत और इंग्लैंड के नाम ट्रॉफी रही थी. इस टीम के खेलने के रवैये पर पोंटिंग ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में केवल खेलने के लिए नहीं आता. वे टूर्नामेंट जीतने के लिए आते हैं.'
पोंटिंग का यह बयान अहम है क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई थी. फिर टूर्नामेंट की शुरुआत में भी उसने भारत व साउथ अफ्रीका से लगातार मात खाई. इसके बाद उसने लगातार नौ मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें
IND vs AUS Final: भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गुरूर से गरजा, चिढ़ाते हुए कहा- उस देश को कभी...
World Cup Final में हार से बिखरे रोहित शर्मा, कहा - मैं इसे बहाना नहीं बनाना चाहता लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी में...
World Cup Final : ट्रेविस हेड ने शतक ठोकने के बाद खोला राज, बताया किस पॉइंट से मिला ट्रिगर, जिससे टीम इंडिया को हराने में हुई आसानी
ADVERTISEMENT










