आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है. भारत में इस साल का वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. इस वीडियों में फैंस और क्रिकेटर्स की झलक देखने को मिली. जबकि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भी अंत में इस वीडियो में नजर आए. हालांकि इन सबके बीच अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शामिल न करने पर आईसीसी की क्लास लगाई है.
ADVERTISEMENT
बाबर की नहीं दिखी झलक
दो मिनट और 13 सेकेंड वाले वीडियो में वर्ल्ड कप विजेता टीम, एमएस धोनी, साल 2011 वर्ल्ड कप, दिनेश कार्तिक, गिल, आयन मॉर्गन और जॉन्टी रोड्स जैसे खिलाड़ियों की झलक दिखाई गई है. हालांकि वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नहीं दिखाया गया. सिर्फ वहाब रियाज और शाहीन शाह अफरीदी को दिखाया गया है. न तो इस वीडियो में 1992 वर्ल्ड कप की झलक दिखाई गई है और न ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की.
शोएब अख्तर ने ऐसे में ट्वीट कर कहा कि, किसे मालूम था कि वर्ल्ड कप प्रोमो में पाकिस्तान और बाबर आजम को नहीं दिखाया जाएगा. ऐसे में आईसीसी ने खुद का ही मजाक बना लिया है. क्या यार, थोड़े तो बड़े हो जाओ.
15 अक्टूबर को है भारत-पाक का मुकाबला
साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और इसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की पहले मुकाबले में टक्कर होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहली बार ऐसा हो रहा है जब भारत साल 2011 वर्ल्ड कप के बाद अकेले टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. लेकिन टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा.
ये भी पढ़ें:
हरमनप्रीत की बात पर नाराज हो गई बांग्लादेशी टीम, फोटो सेशन से हुई बाहर, भारतीय कप्तान ने कहा- 'अंपायर को बुलाकर लाओ', VIDEO
रियान पराग गेंद से बने जादूगर, दो गेंद में दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चकरघिन्नी कर पलटी मैच की कहानी, देखिए Video
ADVERTISEMENT