भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैट टू बैक हार के बाद पाकिस्तान की टीम पूरी तरह पस्त नजर आ रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम के लिए फिलहाल सबकुछ खराब होता नजर आ रहा है. अब पाकिस्तान के पास पाने को कुछ नहीं है बल्कि एक चूक और इस वर्ल्ड कप में मेन इन ग्रीन सब कुछ खो देगी. पाकिस्तान को अपने अगले मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ना है. दोनों टीमों के बीच चेन्नई में मुकाबला होगा और पाकिस्तान स्पिन फ्रेंडली पिच को देखकर पहले ही टेंशन में है.
ADVERTISEMENT
लेकिन इन सबके बीच अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर एंड कंपनी को बड़ी चेतावनी दे दी है. अख्तर ने कहा कि, अफगानिस्तान की टीम मजबूत है और पाकिस्तान को इस टीम के खिलाफ एक छोटी गलती भी भारी पड़ेगी.
खुद को शर्मिंदगी से बचा लेना
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि, अफगानिस्तान एक मजबूत टीम है. वो काफी करीब से हारे हैं. अगर आपको शर्मिंदगी और बहुत बड़ी शर्मिंदगी से बचना है तो आपको इस टीम को हराना होगा. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि अफगानिस्तान खराब टीम है. बल्कि वो पाकिस्तान से थोड़ा आगे हैं. मुझे यकीन है पाकिस्तान की टीम धांसू खेल दिखाएगी. टीम को बस मैदान पर उतरकर अपने दिल से खेलना है.
बाबर आजम पर बोला हमला
पाकिस्तान टीम के साथ शोएब अख्तर ने बाबर आजम पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, टॉस जीतना और गेंदबाजी चुनना, ऐसा क्यों किया? आपको गेंदबाजों को मौका देना चाहिए था. वो कुछ कर सकते थे. बाबर आजम एक अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिन महान खिलाड़ियों को महान पारी खेलनी पड़ती है. बड़े देशों के खिलाफ फेल होकर आप अपने नाम को बड़ा नहीं कर सकते. आपको बड़े मैचों में रन बनाने होंगे.
अख्तर ने कहा कि, पाकिस्तान की ताकत टी20 क्रिकेट है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जब आखिरी के 15 ओवरों में आक्रामक खेल दिखाया तब पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उन्हें रोका. लेकिन इफ्तिखार को लेना और उसामा मीर का कैच छोड़ना टीम पर भारी पड़ा. मुझे नहीं लगता पाकिस्तान के पास बड़ा मौका है. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को खेलना है. लेकिन क्या पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जाने की हकदार है? मैं काफी निराश हूं.
ये भी पढ़ें: