डेंगू से जूझने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर वापसी करने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) का बीमारी ने बड़ा नुकसान कर दिया. उनके नुकसान से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की लॉटरी लग गई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेला था, मगर मैच से पहले वो काफी बीमार हो गए थे. उन्हें डेंगू हो गया था, जिस वजह से वो ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए. भारत के तीसरे वर्ल्ड कप मैच में गिल की मैदान पर वापसी हुई, मगर डेंगू से लड़ने का असर उनके प्रदर्शन पर भी दिखा और वो बड़ी पारी खेल पाए.
ADVERTISEMENT
2 मैच से बाहर और एक मैच में कम स्कोर बनाने से गिल नुकसान ये हुआ कि जहां वो दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बनने के काफी करीब पहुंच गए थे, उससे काफी दूर हो गए. अगर उन्हें डेंगू नहीं होता और तीनों मैच से कमाल कर देते तो वो बाबर आजम से नंबर वन की कुर्सी छीन लेते, मगर बीमारी के चलते वो ऐसा नहीं कर पाए. गिल की बीमारी के चलते बाबर आजम की नंबर एक पर स्थिति काफी मजबूत हो गई. बाबर पहले और गिल दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
बाबर के काफी करीब पहुंच गए थे गिल
पिछले महीने के आखिर तक गिल बाबर की नंबर वन कुर्सी से महज 10 रेटिंग अंक ही पीछे थे. ऐसे में माना जा रहा था कि वो वर्ल्ड कप शुरू होते ही बाबर को पीछे छोड़ देंगे. पिछले महीने गिल के रेटिंग पॉइंट्स 847 थे, मगर डेंगू की वजह उन्हें जो नुकसान हुआ, उससे आईसीसी की ताजा जारी वनडे रैंकिंग में उनके रेटिंग पॉइंट्स 818 हो गए और जहां पहले वो बाबर से महज 10 रेटिंग अंक ही पीछे थे, अब वो दूरी बढ़कर 18 की हो गई है. जबकि बाबर का भी बल्ला शुरुआती 2 मैचों में नहीं चला था.
बाबर भी नहीं कर पाए थे कोई खास प्रदर्शन
गिल भारत के लिए वर्ल्ड कप में शुरुआती 2 मैच नहीं खेल पाए तो बाबर भी पाकिस्तान के लिए शुरुआती 2 मैचों में रन नहीं बना पाए. बाबर ने नेदरलैंड्स के खिलाफ 5 रन और श्रीलंका के खिलाफ 10 रन बनाए. इसके बाद भारत के खिलाफ 50 रन बनाए. जबकि गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन बनाए थे. बाबर के प्रदर्शन को देखे तो गिल को उनसे आगे निकलने के लिए ज्यादा पसीना भी नहीं बहाना पड़ता, मगर डेंगू ने उनका काम खराब कर दिया और बाबर की हिलती कुर्सी को भी बचा लिया.