टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की नई सेलेक्शन कमिटी को अहम राय दी है. साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप इस बार भारत में होने जा रहा है और टीम इंडिया के पास इस खिताब को जीतने का शानदार मौका है. लेकिन इसके लिए टीम को परफेक्ट कॉम्बिनेशन खिलाना होगा. 5 अक्टूबर 2023 से वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है और इसी को देखते हुए सौरव गांगुली ने कहा है कि, सेलेक्शन कमिटी को हर हाल में यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करना होगा.
ADVERTISEMENT
जायसवाल को हर हाल में करो टीम में शामिल: गांगुली
जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में ही शतक ठोक अपना नाम बना दिया. सौरव गांगुली भी साल 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा कर चुके हैं. ऐसे में गांगुली ने टेलीग्राफ इंडिया को दिए बयान में कहा कि, डेब्यू पर शतक जमाना बड़ी बात है. मैंने भी ऐसा किया है. मैं जानता हूं कि ये कितना स्पेशल है. जायसवाल की तकनीक शानदार है. लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हमेशा से ही टीम के लिए फायदेमंद होता है. ऐसे में उनका चयम वर्ल्ड कप टीम में होना ही चाहिए.
स्टेडियम की तैयारियों का लिया जायजा
सौरव गांगुली ईडन गार्डन्स के मैदान की तैयारी देखने के लिए पहुंचे थे. क्योंकि ये स्टेडियम भी वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी करेगा. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच के साथ होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 5 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक और हाई वोल्टेज मुकाबला होगा. ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 नवंबर को इसी मैदान पर मुकाबला होगा जबकि भारत- पाक की टक्कर 15 अक्टूबर को होगी. फाइनल भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा जो 19 नवंबर को होगा.
ये भी पढ़ें:
लगातार विवादों में रहने वाले पृथ्वी शॉ का बड़ा बयान, बाहर जाने में डर लगता है, मेरा कोई दोस्त नहीं, अब अकेले...
अजीत अगरकर जाएंगे वेस्ट इंडीज, रोहित-द्रविड़ के साथ वर्ल्ड कप 2023 की बनाएंगे रणनीति, 20 खिलाड़ी होंगे फाइनल!