स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली धांसू फॉर्म में हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अब तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बैक टू बैक अर्धशतक ठोक चुका है. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को 116 गेंद पर 85 रन ठोके थे. इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 56 गेंद पर 55 रन बनाए थे. विराट के नाम अब तक 140 रन हो चुके हैं और इस वर्ल्ड कप में वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भी विराट से धांसू प्रदर्शन की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
बड़े- बड़े बल्लेबाजों को पीछे छोड़ेंगे विराट
विराट ने साल 2015 वर्ल्ड कप में एडिलेड में 107 रन ठोके. इसके बाद साल 2019 मैनचेस्टर में 77 रन की पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. ऐसे में अगर विराट 14 अक्टूबर को 56 रन और बना देते हैं तो ब्रायन लारा, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन और क्रिस गेल को पीछे छोड़ वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर आ जाएंगे.
भारत- पाकिस्तान मुकाबले से पहले विराट फिलहाल 1170 रन के साथ 8वें पायदान पर हैं. उन्होंने 28 वर्ल्ड कप मुकाबलों में ये कमाल किया है. लेकिन अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ 56 रन और बनाते हैं तो वो क्रिस गेल 1186 रन, शाकिब अल हसन 1201 रन, एबी डिविलियर्स 1207 रन और ब्रायन लारा 1225 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ नंबर 4 पर आ जाएंगे. फिलहाल सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
रोहित का भी जवाब नहीं
बता दें कि साल 2011 वर्ल्ड कप विजेता सचिन तेंदुलकर ने 45 वर्ल्ड कप मैचों में कुल 2278 रन बनाए हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नाम आता है जिन्होंने 1743 रन बनाए हैं और फिर कुमरा संगकारा लिस्ट में हैं जिन्होंने 1532 रन बनाए हैं. कोहली के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप 10 में जगह बनाने का मौका है. रोहित ने 19 मैचों में 1109 रन बनाए हैं. फिलहाल वो 12वें नंबर पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वो 40 रन और बनाते हैं तो वो टॉप 10 में आ जाएंगे.
रोहित बेहतरीन फॉर्म में हैं. इस बल्लेबाज ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की पारी खेली थी. और वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें :-