Wasim Akram On team India: आईपीएल 2024 आखिरकार खत्म हो चुका है और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 8 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई में खेला गया. केकेआर की टीम ने ये मुकाबला 10.3 ओवरों में 2 विकेट गंवा दिया जीत लिया. टीम को 114 रन का लक्ष्य मिला था. केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा 52 रन वेंकटेश अय्यर ने ठोके. इस बल्लेबाज ने 26 गेंद पर इतने रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में आंद्रे रसेल के 3 विकेट की बदौलत 18.3 ओवरों में हैदराबाद की टीम 113 रन पर ढेर हो गई. इन दोनों के अलावा मिचेल स्टार्क ने 2 और हर्षित राणा ने 2 विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
अकरम ने कसा तंज
आईपीएल 2024 फाइनल में टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं था. इस मैच में रिंकू सिंह खेल रहे थे लेकिन वो टी20 वर्ल्ड कप टीम के रिजर्व लिस्ट में शामिल हैं. ऐसे में अब पाकिस्तान के लेजेंड खिलाड़ी वसीम अकरम ने टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. वसीम अकरम ने कहा कि कम से कम अब टीम इंडिया के खिलाड़ी ये तो नहीं कहेंगे कि वो थके हुए थे. इससे पहले वो ये सोच रहे थे कि फाइनल में क्या ही पहुंचना. भारत ज्यादा जरूरी है. हम पहले देश को चुनेंगे. और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ हुआ भी यही.
वसीम अकरम ने आगे कहा कि हमने पहले भी शो में बात की है कि शायद वो थके हुए हों. और वो सच में थके होंगे. अमेरिका भले ही उनका रूट नहीं है. वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उनका पहला मैच डालास में है. वो वहां जाएंगे, एक दो प्रैक्टिस मैच खेलेंगे. ये सही है. मुझे लगता है कि ये टी20 है और लड़के रिकवरी कर लेंगे क्योंकि आज कल फिटनेस लेवल काफी अच्छी होती है.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को 1 जून को अपना पहला वार्म अप मुकाबला खेलना है. इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों का पहला और दूसरा बैच अमेरिका पहुंच चुका है. विराट कोहली अंत में जाएंगे. दूसरा बैच सोमवार सुबह निकला जिसमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल शामिल थे. मेन इन ब्लू को ग्रुप ए में रखा गया है. इसमें आयरलैंड, अमेरिका, कनाडा और पाकिस्तान है. 9 जून को भारत और पाकिस्तान की टक्कर है.
ये भी पढ़ें: