वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अक्षर पटेल का हैरान करने वाला बयान, कहा- ये फाइनल नहीं था बल्कि...

अक्षर पटेल ने जीत के बाद कहा कि उन्होंने इस मैच को फाइनल नहीं बल्कि एक आम मैच की तरह लिया था. बैटिंग के दौरान उन्होंने कुछ नहीं सोचा था और सीधे मैदान पर उतर गए थे.

Profile

Neeraj Singh

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अक्षर पटेल

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अक्षर पटेल

Highlights:

अक्षर पटेल ने जीत के बाद कहा कि उन्होंने इसे अन्य मैच की तरह ही खेलाअक्षर पटेल ने रोहित शर्मा को शानदार कप्तान बताया

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 7 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया के लिए ये जीत बेहद स्पेशल है क्योंकि इसके बाद भारतीय फैंस टी20 में विराट कोहली को अब नहीं देख पाएंगे. विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. भारत की जीत में सबसे अहम योगदान विराट कोहली का रहा. विराट ने 59 गेंदों पर 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. विराट कोहली के अलावा भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या का भी अहम योगदान रहा. इसके अलावा अक्षर पटेल की विराट के साथ साझेदारी और 47 रन की पारी ने भी हमेशा के लिए याद की जाएगी.

 

जीत के बाद अक्षर का हैरान कर देने वाला बयान


वर्ल्ड कप जीत के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि मेरे लिए ये सबुकछ है. मैं इसे फाइनल की तरह नहीं खेल रहा था बल्कि मेरिट पर खेल रहा था. जब मैं इस वर्ल्ड कप में आया था तो पिछले कुछ सालों मैं काफी चोटिल हो रहा था. मैं जैसा चाहता था वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था.  मैं भारत के लिए कुछ करना चाहता था. मैं काफी गर्व महसूस करता हूं कि मैंने सबकुछ सिंपल रखा.

 

अक्षर पटेल ने फाइनल में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि मैंने इस मैच को भी किसी अन्य मैच की तरह ही लिया था. ये मेरे लिए काम कर गया. जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया था. मैंने कुछ नहीं सोचा था कि मैं आउट हो जाऊंगा या फिर कुछ और.

 

इसके अलावा अक्षर ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि रोहित एक शानदार कप्तान हैं. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की कप्तानी की. राहुल द्रविड़ ने हमें गेम को एंजॉय करने के लिए कहा और दबाव न लेने को कहा. जब हमने तीन विकेट गंवाए तब मुझे लगा कि मैं नीचे बल्लेबाजी करने जाऊंगा. लेकिन राहुल भाई ने मुझे तुरंत पैड पहनने के लिए कहा. मेरे पोस सोचने का समय नहीं था.

 

बता दें फाइनल में 59 गेंद पर 76 रन ठोकने के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच और जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA, Final : बजरंगबली के भक्त ने चार गेंद में रोहित शर्मा का शिकार, चौकों की झड़ी लगाना पड़ा भारी, देखें Video

Suryakumar Yadav Dismissal: सूर्यकुमार यादव की टी20 वर्ल्ड कप में खुल गई पोल, 5 में से 4 पारियों में धीमे जहर का बने शिकार

Virat Kohli-Axar Patel : विराट कोहली के सामने खुदकुशी कर बैठे का शिकार बने अक्षर पटेल, क्विंटन डी कॉक ने ये क्या कर दिया? Video आया सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share