पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. अमेरिका-आयरलैंड का मैच फ्लोरिडा की भारी बारिश में धुलने के साथ ही पाकिस्तान के सुपर 8 में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के प्रदर्शन की काफी आलोचना हो रही है. इसी बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो फैंस पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
दरअसल सड़क पर पाकिस्तानी कप्तान को देखकर उनके फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई. फैंस उनसे मिलने के लिए बेताब नजर आए. फैंस उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे, मगर ये सब देखकर बाबर आजम अपना आपा खो बैठे और वो उन लोगों पर भड़क गए. इतना ही नहीं उन्होंने साथ चल रहे गार्ड को भी फैंस को भगाने के लिए कहा. वायरल वीडियो में बाबर फैंस से गुस्से में ये कहते हुए नजर आ रहे है कि दो मिनट दो, सिर पर मत चढ़ो. इसके कुछ देर बाद उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड से फैंस को भेजने के लिए कहा.
बाबर के इस रवैये को देखकर सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा हैं. हालांकि ये वीडियो पिछले महीने का बताया जा रहा है, जब पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे पर थी. पाकिस्तान को अमेरिका और भारत के हाथों हार से तगड़ा झटका लगा है. दोनों के हाथों मिली हार से पाकिस्तान की टीम मुश्किल में पड़ गई थी. जिसके बाद अमेरिका की आयरलैंड के हाथों हार से ही पाकिस्तान की राह बन सकती थी, मगर अमेरिका और आयरलैंड का मुकाबला बारिश के कारण धुल गया और इसी के साथ अमेरिका की टीम ने चार मैचों में कुल 5 अंक के साथ सुपर 8 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया.
ये भी पढ़ें :-