Brian Lara backs USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के लिए सुपर-8 में जाने के लाले पड़े हैं. पाकिस्तान को पहले तीन मैचों में से सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है. पहले यूएसए और फिर टीम इंडिया के खिलाफ उन्हें शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. आलम यह है कि बाबर आजम एंड कंपनी के लिए फिलहाल सुपर-8 में अपनी जगह बनाना भी बेहद मुश्किल लग रहा है. अब तो दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है कि ग्रुप ए से पाकिस्तान नहीं बल्कि यूएसए सुपर-8 में जाएगी. वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने कहा कि ग्रुप ए से सुपर-8 के लिए अमेरिका की दावेदार ज्यादा मजबूत हैं.
ADVERTISEMENT
सुपर-8 में जाएगी यूएसए
ग्रुप ए में टीम इंडिया अपने पहले 3 मुकाबले जीतकर सुपर-8 में जगह बना चुकी हैं. अब इस ग्रुप से सिर्फ एक टीम के पास आगे जाने का मौका है. इस एक टिकट के लिए पाकिस्तान और यूएसए की टीमें रेस में हैं. लेकिन ब्रायन लारा का मानना है कि ग्रुप ए से सुपर-8 के लिए अमेरिका की दावेदार ज्यादा मजबूत हैं. लारा ने कहा,
''पाकिस्तान के पास अब भी एक मौका है. मुझे लगता है अमेरिका को अपने आखिरी गेम में जीत पर ध्यान देना है. उम्मीद है वे ऐसा करेंगे और क्वालीफाई कर लेंगे. मेरा दांव यूएसए पर है. मुझे लगता है कि वे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और सुपर-8 में जगह बनाना चाहेंगे. यह अमेरिकी क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक मौका होगा.''
ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में अमेरिका की टीम तीन मैच में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. 14 जून को यूएसए की टीम अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. जहां पर जीत हासिल करने के बाद उनके 6 अंक हो जाएंगे. फिर अमेरिका को इस बात की उम्मीद करनी होगा कि पाकिस्तान अपना मुकाबला हार जाए या फिर जीत के बाद भी उसका नेट रनरेट उनके खराब हो.
ये भी पढ़ें :-