Team India Captain : भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. ऐसे में टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान के तौरपर जहां हार्दिक पंड्या का नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं भारत के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने अगेल टी20 कप्तान को लेकर बड़ी बात कह डाली.
ADVERTISEMENT
वीरेन्द्र सहवाग ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान के लिए वीरेन्द्र सहवाग ने हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि शुभमन गिल का नाम लिया. सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कहा,
शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट में काफी लंबे समय तक रहने वाले हैं. वह ऐसा खिलाड़ी है, जो तीनो फॉर्मेट में खेल सकता है. उसका पिछला साल भी काफि शानदार गया. लेकिन अनलकी रहा कि उसे 2024 टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली. मेरे हिसाब से सही फैसला यही होगा कि उसे अब कप्तान बनाया जाए. जब रोहित कल को छोड़कर जाएंगे तो शुभमन गिल ही उनकी जगह लेने के लिए सही चुनाव होंगे.
जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी करेंगे गिल
वहीं शुभमन गिल की बात करें तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में जगह भले ही नहीं मिली. लेकिन भारत के आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए गिल को टी20 टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान की भूमिका निभाने वाले हार्दिक पंड्या जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जा रहे हैं. भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज पांच जुलाई से होगा.
जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया :- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे.
ये भी पढ़ें :-
Virat Kohli का बड़ा खुलासा, बारबाडोस में चैंपियन बनने के बाद कहा - एक समय लगा हम हार गए और...