IPL 2024: गुजरात टाइटंस में तैयार हो रहा है एक और जसप्रीत बुमराह, एक्शन ने सबको चौंकाया, कोहली ने भी की तारीफ, VIDEO

Mahesh Kumar: महेश कुमार का एक्शन जसप्रीत बुमराह से मिलता है. महेश गुजरात टाइटंस के नेट्स में गेंदबाजी करते देखे गए. ऐसे में उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Profile

Neeraj Singh

गेंदबाजी के दौरान एक्शन में जसप्रीत बुमराह और महेश कुमार

गेंदबाजी के दौरान एक्शन में जसप्रीत बुमराह और महेश कुमार

Highlights:

Mahesh Kumar: कर्नाटक के गेंदबाज महेश कुमार अपने एक्शन के लिए चर्चा में हैं

Mahesh Kumar: महेश को बुमराह की तरह गुजरात के नेट्स में गेंदबाजी करते देखा गया

क्रिकेट जगत में अलग अलग गेंदबाजी एक्शन अक्सर ट्रेंड करते हैं. लेकिन जब जसप्रीत बुमराह की इस खेल में एंट्री हुई तब सभी बुमराह का एक्शन को देखकर चौंक गए. 11 साल पहले बुमराह मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आए थे. पतले शरीर, अजीब सा एक्शन और तेज गेंद. बुमराह की गेंदबाजी ने वर्ल्ड क्रिकेट को हिलाकर रख दिया था. लेकिन इस बीच सोमवार को एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें बुमराह की तरह ही एक गेंदबाज को गेंद फेंकते देखा गया. ऐसे में इस गेंदबाज के एक्शन को देखने के बाद सभी महेश कुमार की तुलना बुमराह से कर रहे हैं.

 

महेश का वीडियो वायरल


मंगलवार को अजीत अगरकर और सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग होने वाली है जिसमें टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर बात होगी. ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या इस टीम में नए चेहरे देखने को मिलेंगे. बता दें कि महेश कुमार की जो वीडियो है वो दो साल पुरानी है. गुजरात टाइटंस के नेट्स में महेश को गेंदबाजी करते देखा गया. 14 स्टेप्स के भीतर ही इस गेंदबाज ने गेंद फेंक दी. महेश ने यॉर्कर गेंद डाली और बैटर को पूरी तरह पस्त कर दिया.

 

 

 

विराट भी कर चुके हैं तारीफ


महेश 27 साल के कर्नाटक के गेंदबाज हैं. इससे पहले साल 2018 में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नेट गेंदबाज रह चुके हैं. वहीं साल 2017 में उन्होंने टीम इंडिया के नेट्स में भी गेंदबाजी की है. महेश ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. उन्हें आशीष नेहरा ने नेट्स में बुलाया था और उन्हें जूते भी गिफ्ट किए थे. इस दौरान उन्हें विराट कोहली से भी बात करने का मौका मिला था. विराट ने महेश को यही कहा था कि जो तुम्हारी ताकत है उसी पर बने रहना और किसी की कॉपी मत करना.


बुमराह की बात करें तो बुमराह के लिए आईपीएल 2024 सीजन शानदार साबित हुआ है. बुमराह ने 9 मैचों में 6.63 की इकॉनमी रेट से कुल 14 विकेट लिए हैं. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ इस गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया था और 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे. मुंबई इंडियंस का स्टार गेंदबाज आईपीएल इतिहास में आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज है. वहीं उन्होंने आईपीएल में दूसरी बार ऐसा किया था.

 

ये भी पढ़ें

LSG vs MI, IPL 2024: 'हार्दिक पंड्या सोच रहे होंगे, आखिर क्‍यों मैं मुंबई इंडियंस में वापस आया'

T20 World Cup 2024: संजू सैमसन- शुभमन गिल भारत की वर्ल्‍ड कप टीम से बाहर? ध्रुव जुरेल और जितेश की लग सकती है लॉटरी

IPL 2024: श्रेयस अय्यर 15 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज को टीम मीटिंग में क्‍यों नहीं बुलाना चाहते? कोलकाता की जीत के बाद किया खुलासा, कहा- वो अभी भी…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share