रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में चार स्पिनर रखने पर इस जवाब से विरोधी टीमों को डराया, बोले- ...आपको आगे दिखेगा

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसमें प्लेइंग इलेवन पर काफी नज़रें रहेंगी.

Profile

Shakti Shekhawat

रोहित शर्मा दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान कर रहे हैं.

रोहित शर्मा दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान कर रहे हैं.

Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में चार स्पिनर हैं.

रोहित शर्मा ने चार स्पिनर्स के इस्तेमाल पर कहा कि हालात के हिसाब से फैसला होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में चार स्पिनर चुने गए हैं. भारत इकलौती टीम है जिसने इतने फिरकी बॉलर्स के जगह दी है. इसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि किस वजह से ऐसा किया गया है. पिछले दिनों टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सेलेक्शन को रहस्य भरा कहा था. अब आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अभियान शुरू करने से पहले रोहित ने अपनी बात दोहराई. उन्होंने कहा कि यह एक रहस्य है जो आगे दिखाई देगा.

 

रोहित से पूछा गया कि आपने टीम सेलेक्शन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार स्पिनर्स को लेने को सीक्रेट बताया था, क्या अब वे राज खोलेंगे तो भारतीय टीम के कप्तान ने कहा,

 

यह अभी भी सीक्रेट है. आप टूर्नामेंट के दौरान इसे देखेंगे.

 

रोहित ने चार स्पिनर्स चुनने पर क्या कहा

 

रोहित के इस जवाब पर ठहाके गूंज उठे. लेकिन उन्होंने आगे बताया कि चार में से दो स्पिनर तो ऑलराउंडर हैं और ये टीम के संतुलन के लिए जरूरी होते हैं. भारतीय कप्तान ने कहा,

 

जो हमारे दो स्पिनर हैं, जडेजा और अक्षर पटेल, वे मूल रूप से ऑलराउंडर हैं. देखो टीम का बैलेंस बनाना है तो आपको काफी ऑलराउंडर चाहिए होते हैं जो ओवर्स डाल सकें, बैटिंग कर सके. तेज बॉलिंग ऑलराउंडर्स में हमारे पास हार्दिक (पंड्या) और (शिवम) दुबे हैं. स्पिन में जडेजा-अक्षर हैं. इन चारों को टूर्नामेंट में कैसे इस्तेमाल करना है, यह हमने सोचा है. जैसे-जैसे कंडीशन और विपक्ष हमारे सामने आते जाएंगे वैसे इनके इस्तेमाल को देखा जाएगा. हमने टी20 क्रिकेट में देखा है कि ऑलराउंडर कितना असर डालते हैं. इसलिए जरूरी है कि हम इनका सही से उपयोग करें. देखते हैं कि चारों को साथ खिला सकते हैं या नहीं. अगर खिलाते हैं तो अच्छा है. लेकिन विकल्प होने चाहिए.

 

रोहित ने कहा कि अमेरिका में किस तरह की कंडीशन होगी यह किसी को पता नहीं है. इसलिए विकल्प अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में सबने दो-दो ओवर डाले. इससे देखना है कि सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन कैसे निकले. बैटिंग को भी लंबा रखना है.

 

ये भी पढ़ें

Lok Sabha Results: दो क्रिकेटर और फुटबॉलर ने जीता लोक सभा चुनाव, BJP उम्मीदवारों को दी मात, हॉकी और एथलेटिक्स के सूरमा हारे

हेनरिक क्लासन ने आईपीएल टीम मालिकों से जुड़ा बड़ा राज खोला, बोले- उन्हें वे ही खिलाड़ी पसंद आते हैं जो...
Rohit Sharma Funny statement: रोहित शर्मा के वो मजेदार फनी बयान, जिसने टेंशन में भी टीम को हंंसने पर मजबूर कर दिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share