Video: शाहीन अफरीदी को भारतीय फैंस ने न्यूयॉर्क में घेरा, कहा- भारत के सामने अच्छी बॉलिंग नहीं करनी, रोहित-विराट को अच्छा दोस्त समझो

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. शाहीन अफरीदी तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सामना करेंगे.

Profile

Shakti Shekhawat

शाहीन अफरीदी टाइम्स स्क्वेयर पर भारतीय फैंस से मिले.

शाहीन अफरीदी टाइम्स स्क्वेयर पर भारतीय फैंस से मिले.

Highlights:

शाहीन अफरीदी पाकिस्तानी बॉलिंग के मुखिया हैं.

शाहीन अफरीदी अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में विकेट नहीं ले पाए थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को है. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों पड़ोसी भिड़ेंगे. इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी थोड़े रिलैक्स करते दिखे. टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टाइम्स स्क्वेयर पर गए. यहां उन्हें भारतीय फैंस के एक ग्रुप ने घेर लिया. फिर मस्तीमजाक का सिलसिला चल पड़ा. भारतीय फैंस ने उनके साथ फोटो खिंचाई और भारत के खिलाफ मैच को लेकर दिलचस्प रिक्वेस्ट भी की.

 

पाकिस्तानी मीडिया चैनल समा टीवी के अनुसार, शाहीन टहलते हुए टाइम्स स्क्वेयर गए थे. यहां भारत के कई फैंस मिले. उनके साथ पाकिस्तानी बॉलर ने फोटो भी खिंचाई. फैंस कहते हैं कि वे मैच देखने के लिए वैंकूवर से आए हैं. लेकिन उन्हें क्या सरप्राइज मिला है. इसके बाद शाहीन कहते हैं कि उन्हें बहुत सारा प्यार मिला है. इसके बाद फैंस उनसे कहते हैं,

 

# भारत के खिलाफ अच्छी बॉलिंग नहीं करनी है.
# रोहित और विराट को अपने अच्छे दोस्त समझो.
# जो सबसे अच्छी टीम हो वह जीते.

 

 

शाहीन अमेरिका के खिलाफ रहे थे नाकाम

 

भारतीय फैंस की प्रतिक्रियाओं पर शाहीन मुस्कुरा देते हैं. शाहीन अभी फॉर्म की कमी से जूझ रहे हैं. अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. उनके चार ओवर से 33 रन गए थे. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भी उन्हें विकेट नहीं मिला था. हालांकि इससे पहले उन्होंने लगातार विकेट लिए थे. शाहीन का चलना पाकिस्तान के लिए काफी अहम रहता है. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट कर भारत को घुटनों पर ला दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच जीता था.

 

शाहीन हालांकि इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ कामयाब नहीं रहे थे. इन दोनों मैचों में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. वर्तमान टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने जीत से आगाज किया है तो पाकिस्तान को हार मिली है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: पाकिस्तानी टीम में बड़ा फेरबदल, स्टार खिलाड़ी की टी20 वर्ल्ड कप के बीच होगी छुट्टी, नौसिखिए क्रिकेटर की एंट्री!

पाकिस्तान अमेरिका से हारा तो टीवी पर रो पड़ा तूफानी खिलाड़ी, बाबर आजम की बखिया उधेड़ी, बोले- क्रिकेट को मार दिया

'म्‍यूजिकल चेयर में फंसा रहा पाकिस्‍तान', PAK की USA के हाथों हार पर भड़का दिग्‍गज, कहा- हमारे पास तो दो ओवर का भी प्‍लान नहीं था, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share