T20 WC Final: गौतम गंभीर ने पहली बार विराट कोहली- रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनका बाहर जाना...

T20 WC Final: गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद कहा है कि दोनों का टीम से बाहर जाना किसी पूर्व लिखित स्क्रिप्ट से बेहतर था.

Profile

Neeraj Singh

इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर, जीत के बाद एक दूसरे को गले लगाते रोहित- विराट

इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर, जीत के बाद एक दूसरे को गले लगाते रोहित- विराट

Highlights:

T20 WC Final: गौतम गंभीर ने रोहित- विराट की रिटायरमेंट पर बड़ी बात कही हैT20 WC Final: गंभीर ने कहा कि दोनों का टीम से बाहर जाना पूर्व लिखित स्क्रिप्ट से ज्यादा बेहतर था

टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ अब भारतीय टीम के साथ नजर नहीं आएंगे. राहुल द्रविड़ का ये आखिरी आईसीसी इवेंट था. ऐसे में अब राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और केकेआर को चैंपियन बनाने वाले मेंटॉर गौतम गंभीर रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गौतम गंभीर जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं. लेकिन राहुल द्रविड़ ने भारतीय फैंस को वो ट्रॉफी दिला दी जिसकी कामना वो सालों से कर रहे थे.

 

गंभीर ने दिया बड़ा बयान

 

राहुल द्रविड़ के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टी20 वर्ल्ड कप फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. दोनों ने आखिरी बार इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेला. ऐसे में अब गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट पर पहली बार रिएक्शन दिया है. गौतम गंभीर ने पीटीआई से कहा कि दोनों महान खिलाड़ी हैं और दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है. मैं दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं और ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं. दोनों अभी भी वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि दोनों अपने देश और टीम की सफलता में अपना योगदान देते रहेंगे. उनका टीम से बाहर जाना पूर्व लिखित स्क्रिप्ट से ज्यादा बेहतर है.

 

राहुल द्रविड़ का कोचिंग करियर खत्म होने के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बड़ा बयान दिया है. रोजर बिन्नी ने पुष्टि कर दी है कि गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की कोचिंग संभालने के लिए परफेक्ट हैं. बिन्नी ने एएनआई से कहा कि गौतम गंभीर के पास काफी ज्यादा अनुभव है. अगर वो टीम इंडिया के कोच बनते हैं तो भारतीय क्रिकेट के लिए ये काफी अच्छा होगा.  वो अनुभवी हैं और भारत को इसी की जरूरत है. भारत को एक ऐसे कोच की जरूरत है जिसने क्रिकेट खेली है. और गंभीर ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेला है.

 

वहीं गौतम गंभीर भी इस मुद्दे पर अपनी बात रख चुके हैं. गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की कोचिंग को लेकर कहा कि मैं भारतीय टीम को कोचिंग करना पसंद करूंगा. अपनी नेशनल टीम को कोचिंग देना एक बड़ा सम्मान है. 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है.

 

ये भी पढ़ें-

T20 WC 2024 : गौतम गंभीर से पहले इस भारतीय दिग्गज को मिली टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी, जानें कबसे संभालेगा कमान

विराट कोहली-रिंकू सिंह का 'तुनक-तुनक' गाने पर भांगड़ा, वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद बीच मैदान जमकर नाचे खिलाड़ी, Video

Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...

IND vs SA Final : हार्दिक पंड्या ने हजारों लोगों के सामने रोहित शर्मा को किया इशारा- मुंह बंद करो और ट्रॉफी उठाओ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share