रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया पर कुमार संगाकारा ने दिया करारा जवाब, कहा - उनकी टीम में काफी अधिक...

T20 WC Team India : टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया को लेकर राजस्थान रॉयल्स के कर्ता-धर्ता कुमार संगाकारा ने कहा कि ये काफी मजबूत टीम नजर आ रही है.

Profile

Shubham Pandey

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

T20 WC Team India : टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया का हो चुका है ऐलान

T20 WC Team India : कुमार संगाकारा ने रोहित शर्मा वाली टीम इंडिया को बताया सबसे मजबूत

T20 WC Team India : टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया का जबसे ऐलान किया गया है. तबसे तमाम दिग्गज जहां भारतीय टीम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट के तौरपर काम करने वाले श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के समर्थन में नजर आए और उन्होंने इसे काफी मजबूत व बैलेंस वाली टीम बताया.

 

कुमार संगाकारा ने टीम इंडिया पर क्या कहा ?

 

आईपीएल 2024 सीजन में दो मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस में आए कुमार संगाकारा से जब रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

 

ये बहुत ही मजबूत टीम नजर आ रही है. उन्होंने बल्लेबाजी को पूरी तरह से कवर किया और ऑलराउंडर भी कई टीम में शामिल किए. इसके साथ ही उनके पास काफी हाई क्वालिटी गेंदबाजी भी नजर आ रही है. इस तरह से टीम इंडिया में बेहतरीन संयोजन नजर आ रहा है और उसके साथ वह मैदान में उतरना चाहेंगे.

 


राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है. संगाकारा ने आगे टीम इंडिया को लेकर कहा,

 

वेस्टइंडीज और अमेरिका की कंडीशन को ध्यान में रखते हुए मेरे ख्याल से राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा जानते होंगे कि किस तरह की टीम के साथ वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. उनके पास दो से तीन संयोजन बनाने का पूरा मौका है. उनके पास बैटिंग में काफी अधिक गहराई और गेंदबाजी काफी अधिक मजबूत नजर आ रही है. इसलिए ये काफी बैलेंस वाली टीम है. भारत हमेशा से अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में काफी मजबूत टीम रही है.

 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

 

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC Pakistan Team Squad : टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का कब होगा ऐलान? PCB ने तारीख बताकर दी अपडेट

CSK में आई आफत, दो गेंदबाज लौटे घर तो एक IPL से बाहर! तुषार देशपांडे और दीपक चाहर की हालत खराब होने से कोच का बढ़ा सिरदर्द, कहा - अब अगले मैच में…

MS Dhoni : गौतम गंभीर ने IPL 2024 सीजन में धोनी के 8-10 गेंद खेलने पर दिया करारा जवाब, कहा - अब जिम्मेदारी नहीं है तो…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share