टीम इंडिया के सेलेक्शन में गड़बड़ी, जिसको लेना है उसका IPL का प्रदर्शन देखो जिसे नहीं लेना उसके लिए आईपीएल का कोई मतलब नहीं

T20 World Cup, Team India Squad : टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया पर सवाल उठाते हुए आग बबूला हुए इरफ़ान पठान, रिंकू सिंह को लेकर चयनकर्ताओं को धेरा.

Profile

Shubham Pandey

यशस्वी जायसवाल को शतक की बधाई देते हार्दिक पंड्या

यशस्वी जायसवाल को शतक की बधाई देते हार्दिक पंड्या

Highlights:

T20 World Cup, Team India Squad :टीम इंडिया के सेलेक्शन में गड़बड़ी

T20 World Cup, Team India Squad :इरफ़ान पठान ने सुनायी खरी-खोटी

T20 World Cup, Team India Squad : आईपीएल 2024 सीजन के तुरंत बाद जून माह में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. इसके लिए अजीत अगरकर की चयनसमिति ने टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया का ऐलान कर डाला. जिसमें केएल राहुल, रवि बिश्नोई, शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को प्रमुख 15 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया. इस पर भारत के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर इरफ़ान पठान काफी निराश नजर आए और उन्होंने टीम इंडिया के सेलेक्शन में गड़बड़ी बताते हुए जमकर खरी-खोटी सुना डाली.


रवि बिश्नोई को लेकर बरसे इरफ़ान पठान 


इरफ़ान पठान ने पहले युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई सहित भारतीय स्पिनर्स को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा आपको खेलते नजर आएंगे क्योंकि बल्लेबाजी में गहराई भी चाहिए. इसके बाद दूसरा स्पिनर कौन होगा ये सबको पता है. क्योंकि कुलदीप यादव जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, वह भी खेलते नजर आएंगे. इसलिए आप चहल को दोबारा बाहर बिठाना चाहेंगे. अब 20 ओवर के दौरान फील्डिंग के दौरान एक या दो खिलाड़ी इंजर्ड हो जाते हैं तो क्या आप चहल को फील्डिंग में लेकर जाओगे. ये एक सवाल है, जिसका जवाब देना होगा.


 

इरफ़ान पठान ने आगे कहा,

 

आप इंडियन टीम चला रहे हैं और हार्दिक पंड्या के साथ खड़े हुए हैं और उन्हें समर्थन कर रहे हैं. लेकिन आईसीसी रैंकिंग में नंबर-6 पर चलने वाले रवि बिश्नोई को आप स्टैबिलिटी नहीं देना चाहते हैं. कई लड़कों के लिए अलग नियम और कई लड़कों के लिए थोड़ा अलग नियम सामने आ रहा है. यही एक सवालिया निशान खड़ा करता है और इससे लड़कों का आत्मविश्वास काफी नीचे गिर जाएगा.


IPL से कोई लेना देना नहीं

 

इरफ़ान पठान ने अंत में कहा,

 

आप ये कह रहे हैं कि रिंकू सिंह को रिजर्व में लेकर जा रहे हैं. लेकिन क्या रिंकू सिंह इस बात से खुश है. रिंकू रिजर्व में रहना चाहता है या फिर 15 और 11 में सेलेक्ट होने का माद्दा रखता है. पिछला वर्ल्ड कप हारने के बाद आपने क्या सवाल उठाए थे. सीनियर्स में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर नहीं आए. उनकी जगह पर ऋतुराज गायकवाड़ ने रन बनाए लेकिन उसकी जगह नहीं बन रही है, मैं मानता हूं. इसलिए आपने क्या किया, जिसको लेना है उसके लिए आईपीएल का प्रदर्शन मायने नहीं रखता है. जिसको नहीं लेना है उसका आईपीएल का प्रदर्शन सामने रख दे. ये सभी चीजें गड़बड़ी पैदा करती हैं और इंडियन क्रिकेट को एक साफ़ सुथरे रास्ते की जरूरत है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

LSG vs MI : हार्दिक पंड्या के लिए बुरी खबर, 10 मैचो मैं से 7वीं हार के बाद मिली ये सजा और बैन का मंडराया संकट

Mayank Yadav Injury Update : मुंबई के खिलाफ मयंक यादव ने Live मैच के बीच क्यों छोड़ा मैदान? कप्तान केएल राहुल और कोच जस्टिन लैंगर ने दी बड़ी अपडेट

Australia T-20 World Cup Squad : टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, स्टीव स्मिथ बाहर, जैक फ्रेजर मैकगर्क को नहीं मिली जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share