Duleep Trophy Final : दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भी रजत पाटीदार अब ट्रॉफी जीत के करीब नजर आने लगे हैं. आईपीएल 2025 सीजन का खिताब अपनी कप्तानी में आरसीबी को जिताने वाले पाटीदार अब सेंट्रल जोन की टीम को खिताब दिलाने से 8 विकेट दूर हैं. साउथ जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन की टीम ने रजत पाटीदार (101) और यश राठौड़ (194) की मैराथन पारियों से साउथ जोन के सामने 511 का विशाल टोटल बनाया और फिर 362 रनों की रिकॉर्ड बढ़त हासिल कर ली. इसके जवाब में में साउथ जोन ने तीसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 129 रन बना लिए जबकि उनकी टीम अभी भी 233 रन पीछे है.
ADVERTISEMENT
यश राठौड़ ने खेली 194 रनों की पारी
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में दलीप ट्रॉफी का फाइनल जारी है. इस मुकाबले के तीसरे दिन सेंट्रल जोन ने पांच विकेट पर 384 रन से आगे खेना शुरू किया. उनके लिए यश राठौड़ ने 137 रन से आगे पारी बढ़ाई लेकिन वो दोहरा शतक जमाने से चूक गए. यश राठौड़ ने 286 गेंदों में 17 चौके और दो छक्के से 194 रन की पारी खेली. जबकि सारांज जैन ने भी 193 गेंदों में सात चौके से 69 रन की पारी खेली. इसके अलावा 37 रन दीपक चाहर ने भी बनाए. जिससे सेंट्रल जोन ने कप्तान रजत पाटीदार (101) और यशा राठौड़ की पारी के चलते पहली पारी में 511 रन का विशाल स्कोर बनाया.
जीत से आठ विकेट दूर पाटीदार की सेना
362 रन से पीछे होने वाली साउथ जोन की शुरुआत सही नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (26) और मोहित काले (38) चलते बने. जिससे साउथ जोन की टीम ने तीसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 129 रन बना लिए थे और उनकी टीम अभी भी 233 रन से पीछे है. जबकि पाटीदार की टीम अभी जीत से आठ विकेट पीछे है. वहीं मैच की पहली पारी में साउथ जोन की टीम 149 पर ढेर हो गई थी और यहीं से उनकी टीम अभी तक उबर नहीं सकी.
ये भी पढ़ें :-
Asia cup 2025: ब्रोंको टेस्ट के बाद टीम इंडिया के लिए अब 'गोलकीपर ड्रिल', पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले क्यों पड़ी खास तैयारी की जरूरत?
ENG vs SA: 39 गेंदों में टी20 शतक ठोक फिल सॉल्ट ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के बने पहले बल्लेबाज
ADVERTISEMENT