पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के नए व्हाइट बॉल फॉर्मेट के के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने अभी तक अपनी कुर्सी भी नहीं संभाली है कि उनकी साख और क्षमताओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान पुरुष टीम के मुख्य कोच का पद संभालने वाले कर्स्टन को दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है, जिसके दौरान वह तीन प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट्स यानी की दो टी20 विश्व में टीम की देखरेख करेंगे जो साल 2024 और 2026 है. इस बीच वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम के साथ रहेंगे.
ADVERTISEMENT
शहजाद ने उठाए कर्स्टन पर सवाल
कर्स्टन ने पीसीबी पॉडकास्ट पर कहा था, "अगर आप उन तीन आईसीसी इवेंट में से एक जीत सकते हैं, तो यह अपने आप में एक अद्भुत उपलब्धि होगी, चाहे वह आगामी इवेंट हो या अब से दो साल बाद." हालांकि, इस बयान की पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद ने आलोचना की है. शहजाद ने कहा कि "गैरी कर्स्टन एक मशहूर कोच हैं, लेकिन जब टीम का सेलेक्शन होगा तो क्या उन्हें जानकारी दी जाएगी. वो लाहौर में बड़े नहीं हुए हैं और न ही उनका बचपन यहां बीता है. ऐसे में वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं जानते हैं. बता दें कि पाकिस्तान के लिए शहजाद वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 में देश के लिए पहला शतक ठोका था.
शहजाद ने आगे कहा कि, दिन के अंत में, पीसीबी से जुड़े लोग ही हैं जो उनका मार्गदर्शन करेंगे और यह सब करते हुए 2 साल बीत जाएंगे. उन्होंने पहले ही एक बयान दिया है जो मुझे पसंद नहीं आया. उन्होंने जियो न्यूज से बातचीत के दौरान कहा, आगामी टी20 विश्व कप जीतें तो हम अगले दो विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
2009 में टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे शहजाद ने कहा, "तो पहले से ही वह खुद को सुरक्षित स्थिति में रख रहे हैं. उन्हें आत्मविश्वास दिखाना होगा और ये कमजोर बयान हैं. एक विजेता इस तरह बात नहीं करता है." बता दें कि कर्स्टन को जहां पाकिस्तान के नए सफेद गेंद के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था. वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का प्रभार दिया गया था. कर्स्टन एमएस धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे जिसने 2011 में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें:
MI vs KKR: गौतम गंभीर को आया रिंकू सिंह पर गुस्सा, डगआउट में हुआ चेहरा लाल, जानें पूरा मामला, VIDEO
ADVERTISEMENT