Virat Kohli का बड़ा खुलासा, बारबाडोस में चैंपियन बनने के बाद कहा - एक समय लगा हम हार गए और...

T20 World Cup 2024, Virat Kohli : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने बारबाडोस के मैदान में जीत हासिल की तो विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा.

Profile

Shubham Pandey

टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को चुमते विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को चुमते विराट कोहली

Highlights:

T20 World Cup 2024, Virat Kohli :टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीता खिताब

T20 World Cup 2024, Virat Kohli :विराट कोहली ने मैच को लेकर किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने बारबाडोस के मैदान में जीत के साथ तिरंगा लहरा दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया. विराट कोहली ने फाइनल मैच में 76 रनों की पारी खेली और भारत ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाकर सात रन जीत हासिल कर डाली. इस तरह विराट कोहली ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जहां टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और फिर मैच को लेकर बड़ा खुलासा भी कर डाला.

 

विराट कोहली ने क्या कहा ?

 

साउथ अफ्रीका ने 177 रनों के चेज में धमाकेदार बैटिंग का नजारा पेश किया और एक समय ऐसा लगने लगा था कि भारत ये मैच हार सकता है. लेकिन जैसे ही हार्दिक पंड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करने वाले हेनरिक क्लासेन (27 गेंद 52 रन) का विकेट चटकाया. उसके बाद मैच भारत की तरफ मुड़ गया. भारत की जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और विक्ट्री लैप भी लगाया. विराट कोहली ने ऐतिहासिक जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा,

 


जब मैं विक्ट्री लैप कर रहा था तो उस समय पूरा क्रिकेट सफर याद आ रहा था. हमने साल 2013 में पिछली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद सेमीफाइनल, फाइनल यही सब चल रहा था. लेकिन मैंने कभी सोचा नहीं था कि ये दिन ऐसा होगा. मैच ऐसा होगा. एक समय तो लगने लगा था कि हम हार गए लेकिन ईश्वर का साथ था और इसे मैं बयां नहीं कर सकता हूं. रोहित का ये नौंवां टी20 वर्ल्ड कप था और वह डिजर्व करता था.

 

रोहित और विराट के पास अगले साल फिर बड़ा मौका 


टीम इंडिया के लिए विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए कभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते नजर नहीं आएंगे. ये दोनों खिलाड़ी अब भारत के लिए टेस्ट और वनडे खेलते नजर आएंगे. जबकि टीम इंडिया को आगे साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है. जिसमें रोहित और विराट मिलकर फिर से आईसीसी ट्रॉफी भारत को जिताना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC Champion : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में ये तीन खिलाड़ी बैठे-बैठे बने चैंपियन, पूरे वर्ल्ड कप में सिर्फ पानी पिलाते आए नजर

Rohit-Virat : विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने पर कौन लेगा T20I में उनकी जगह ? 5 खिलाड़ी रेस में शामिल

टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही BCCI सचिव जय शाह की भविष्यवाणी हुई सच, बारबाडोस में तिरंगा गाड़ने का वादा किया पूरा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share