IND vs PAK: 'न्यूयॉर्क हमारा घर नहीं है', रोहित शर्मा ने ऐसा क्या कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में छूटी पत्रकारों की हंसी, देखिए Video

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क में रहने के सवाल पर ऐसा जवाब दिया जिससे सब हंसने लगे.

Profile

Shakti Shekhawat

रोहित शर्मा अपने मजेदार बयानों के लिए जाने जाते हैं.

रोहित शर्मा अपने मजेदार बयानों के लिए जाने जाते हैं.

Highlights:

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में तीन मैच न्यूयॉर्क में खेलने हैं.

भारत ने अपना इकलौता वॉर्म अप मैच न्यूयॉर्क में ही खेला था.

रोहित शर्मा जब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हैं तो माहौल को काफी हल्का कर देते हैं. कई बार उनके जवाबों पर हंसी-मजाक का माहौल बन जाता है. ऐसा ही कुछ भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा. उनसे एक पत्रकार ने न्यूयॉर्क में रहने का फायदा मिलने का सवाल किया था. इस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह उनका घर नहीं है. जो अच्छा खेलेगा वह जीतेगा. भारतीय टीम के इस टूर्नामेंट में तीन ग्रुप मुकाबले न्यूयॉर्क में ही हैं.

 

रोहित ने न्यूयॉर्क में रहने और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में इसका फायदा मिलने के सवाल का जवाब देते हुए कहा,

 

काफी हद तक आप कह सकते हो कि हमने यहां ज्यादा क्रिकेट खेला है. लेकिन यह न्यूयॉर्क में क्रिकेट हो रहा है, यह हमारा तो घर नहीं है. हमने यहां छह-सात दिन बिताए हैं जिनमें से तीन दिन तो बारिश रही. हमें प्रैक्टिस का मौका नहीं मिला. लेकिन हमने दो मैच खेले हैं. लेकिन अभी हमें पता नहीं है किस विकेट पर मैच खेलेंगे. यहां पर विकेट हर दिन अलग बर्ताव कर रहा है. तो दोनों के लिए समान अवसर और समान मौका होगा. मेरे हिसाब से जो टीम उस दिन अच्छा खेलेगी वह जीतेगी न कि हमने न्यूयॉर्क में ज्यादा समय बिताया है तो हमें कंडीशन का ज्यादा पता है. 
 

 

 

रोहित ने न्यूयॉर्क की पिच के बारे में क्या कहा

 

रोहित ने न्यूयॉर्क स्टेडियम की पिच को मुश्किल को लेकर कहा,

 

देखिए यह ड्रॉप इन पिच है और ड्राप इन पिच का आइडिया हम जहां रहते हैं वहां इतना होता नहीं है. हमें आता नहीं है. जब हम क्यूरेटर से बात कर रहे थे तो वे भी काफी कंफ्यूज थे कि पिच कैसे खेलेगा, कितना घास निकालना चाहिए, कितना नहीं निकालना चाहिए. अगर उन्हें इतना कंफ्यूजन है तो हमें कितना कंफ्यूजन रह सकता है. जब आप इस तरह के मैदान पर खेलते हैं तो आपका फोकस एक-एक गेंद पर होना चाहिए कि इस गेंद को कैसे खेलना है, कैसे रन बनाना है. एक बैटिंग ग्रुप या बॉलिंग ग्रुप के तौर पर आप स्ट्रेटेजी बना सकते हो कि कैसे खेलना है. हमने भी कुछ ऐसी ही बात की हुई है. देखते हैं अभी कल का विकेट कैसे होता है, फिर जल्दी से फैसला करना होगा कि बॉलिंग और बैटिंग में क्या करना है.

 

रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन को लेकर इशारा किया कि पाकिस्तान के खिलाफ भी ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर ही खेलेंगे. उन्होंने कहा कि आईपीएल में कुछ मैच देखने के बाद उन्होंने फैसला कर लिया था कि वर्ल्ड कप में उन्हें कहां खिलाना है.

 

ये भी पढ़ें

भारतीय कप्तान ने चोट लगने पर दी अपडेट, बोले- गेंद बाजू पर लगे या सिर पर, वर्ल्ड कप जीतना है
T20 World Cup 2024 : IND vs PAK मैच से पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर दिया बेबाक बयान, कहा - किसी एक के दमपर...
T20 World Cup 2024, IND vs PAK : यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया की Playing XI में क्यों नहीं मिल रही जगह? रोहित शर्मा ने पंत का नाम लेकर बताई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share