भारत से पहले साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को पछाड़ा, T20 World Cup में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

WI vs SA, T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने वेस्‍टइंडीज को हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में 7वीं जीत हासिल की. इसी के साथ टीम ने इतिहास रख दिया है. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

विनिंग सिक्‍स लगाने के बाद मार्को यानसन

विनिंग सिक्‍स लगाने के बाद मार्को यानसन

Story Highlights:

WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने वेस्‍टइंडीज को तीन विकेट से हराया

WI vs SA: साउथ अफ्रीका की इस वर्ल्‍ड कप में 7वीं जीत

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में एक दूसरे के खिलाफ अपना आखिरी सुपर 8 मैच खेलेगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह बना चुकी है. वहीं ऑस्‍ट्रेलिया पर वर्ल्‍ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अफगानिस्‍तान के हाथों पिछला मैच गंवाने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब हर हाल में ये मैच जीतना जरूरी है, मगर इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 

 

भारतीय टीम अपने शुरुआती दो मैच जीतकर ग्रुप एक में टॉप पर है. नेट रन रेट के मामले में भी वो काफी आगे है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहले ऑस्‍ट्रेलिया से टकराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत से पहले साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को पछाड़ दिया है. साउथ अफ्रीका ने वेस्‍टइंडीज को हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप के किसी एक एडिशन में सबसे ज्‍यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है.

 

साउथ अफ्रीका के नाम कमाल का रिकॉर्ड

 

साउथ अफ्रीका ने वेस्‍टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया. कैरेबियाई टीम पर एंटीगा में साउथ अफ्रीकी टीम को मिली जीत इस टूर्नामेंट में उसकी सातवीं जीत है और इसी के साथ एडेन मार्करम की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप के किसी एक एडिशन में सात मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. टी20 वर्ल्‍ड कप के किसी एक एडिशन में सबसे ज्‍यादा मैच जीतने का  रिकॉर्ड इससे पहले संयुक्‍त रूप से श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के नाम था. ऑस्‍ट्रेलिया ने 2010 और 2021 दो एडिशन में छह मैच जीते, जबकि श्रीलंका ने 2009 टी20 वर्ल्‍ड कप में छह मैच जीते थे.

 

साउथ अफ्रीका का सफर


इस वर्ल्‍ड कप में साउथ अफ्रीका ने ग्रुप डी में श्रीलंका, नेदरलैंड्स, बांग्‍लादेश और नेपाल को हराया था और इसके बाद सुपर 8 में ग्रुप दो में साउथ अफ्रीका ने अमेरिका, इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज को  मात दी. वेस्‍टइंडीज में तीन विकेट से जीत ने साउथ अफ्रीका  का 10 साल का इंतजार भी खत्‍म कर दिया. 10 साल बाद साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची. अब सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना सुपर 8 स्‍टेज की ग्रुप एक की दूसरे नंबर की टीम से होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया की T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में इस टीम से होगी टक्‍कर!

WI vs SA: साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री , तीन विकेट की हार के साथ वेस्‍टइंडीज T20 World Cup 2024 से बाहर

IND vs AUS, Weather Forecast: क्‍या भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला धुल जाएगा? सेंट लूसिया की भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, जानें टीम इंडिया के आखिरी सुपर 8 मैच का वेदर अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share