कपिल देव का चौंकाने वाला बयान, कहा- सिर्फ इस स्टेज तक पहुंच पाएगी टीम इंडिया, खिताब तो दूर की बात

1983 विश्व कप विजेता कप्तान और अपने दौर के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक कपिल देव (Kapil Dev) का मानना ​​है कि टी20 विश्व कप में टीम की सफलता स्टार ऑलराउंडर्स की संख्या पर निर्भर करती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

1983 विश्व कप विजेता कप्तान और अपने दौर के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक कपिल देव (Kapil Dev) का मानना ​​है कि टी20 विश्व कप में टीम की सफलता स्टार ऑलराउंडर्स की संख्या पर निर्भर करती है. यहां यही देखना होगा कि टीम इंडिया कितने ऑलराउंडर्स को खिलाती है. भारत को अभी टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करनी है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के अलावा, वे राउंड 1 से दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो अन्य क्वालीफाइंग टीमों से भी भिड़ेगी.

 

कपिल देव ने कहा कि, "आप टीम में ऑलराउंडर चाहते हैं, जो न सिर्फ वर्ल्ड कप में, बल्कि बाकी मैचों या आयोजनों में भी टीम को मैच जिता सके. हार्दिक पांड्या जैसा क्रिकेटर भारत के लिए काफी उपयोगी रहा है. ऑलराउंडर किसी भी टीम के प्रमुख खिलाड़ी होते हैं और वे ही टीम की ताकत बनते हैं."  उन्होंने कहा, "हार्दिक जैसा ऑलराउंडर कप्तान रोहित शर्मा को मैच में छठे गेंदबाज का इस्तेमाल करने की आजादी देता है. वह एक अच्छे बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर भी हैं. रवींद्र जडेजा भी भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. हमारे दिनों में भी, हमारे पास भारतीय टीम में बहुत सारे ऑलराउंडर थे.

 

बस 30 प्रतिशत चांस
टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप की संभावनाओं के लेकर उन्होंने कहा, "टी20 क्रिकेट में, एक मैच जीतने वाली टीम अगला मैच हार भी सकती है. भारत के विश्व कप जीतने की संभावनाओं के बारे में बात करना बहुत मुश्किल है. मुद्दा यह है कि क्या वे शीर्ष चार में जगह बना पाएंगे? और मैं उनके शीर्ष चार में जगह बनाने को लेकर चिंतित हूं, तभी कुछ कहा जा सकता है. मेरे लिए भारत के शीर्ष (अंतिम) चार में जगह बनाने की संभावन बस 30% है."

 

पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला
टीम इंडिया वर्ल्ड कप में एक साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. पिछली बार दुबई में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तब पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी. भारत पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारा था. वह उस हार का बदला लेने के लिए मेलबर्न में उतरेगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share