दो बार की विजेता वेस्ट इंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. उसने ग्रुप बी के मुकाबले में 19 अक्टूबर को जिम्बाब्वे को 31 रन से मात दी. 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम अल्जारी जोसफ (15 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे 122 रन पर ही सिमट गई. उसकी तरफ से ल्यूक जॉन्गवे ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. वहीं वेस्ट इंडीज ने ओपनर जॉनसन चार्ल्स (45) और अकील हुसैन (23) की पारियों के बूते सात विकेट पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया. वेस्ट इंडीज की जीत के बाद ग्रुप बी में सभी टीमों के एक समान दो-दो अंक है.
ADVERTISEMENT
वेस्ट इंडीज को अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड के हाथों अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था. इसके चलते इस टीम के सुपर-12 में पहुंचने पर भी सवाल खड़े हो गए थे लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उसने वापसी की और जीत हासिल की. वहीं जिम्बाब्वे ने पहले मैच में आयरलैंड को शिकस्त दी थी. वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करना पसंद किया. ओपनर ब्रेंडन किंग बीमारी के चलते इस मैच में नहीं खेले. वहीं जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन अस्थमा अटैक की वजह से इस मैच से बाहर रहे.
वेस्ट इंडीज की पारी का हाल
विंडीज टीम ने ओपनर काइल मायर्स (13) को 28 रन के स्कोर पर खो दिया. वे ब्लेसिंग मुजरबानी के शिकार हुए. एविन लुईस (15), निकोलस पूरन (7) सस्ते में निपट गए. हालांकि एक छोर पर जॉनसन चार्ल्स डटे रहे. उन्होंने 36 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 45 रन बनाए. लेकिन वे 97 रन के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए. शामार ब्रुक्स को बिना खाता खोले सिकंदर रज़ा ने वापस भेजा. जेसन होल्डर (4) भी रज़ा के ही शिकार बने. इस तरह वेस्ट इंडीज ने 14वें ओवर में 101 रन पर छह विकेट गंवा दिए. लेकिन रॉवमैन पॉवेल (28) और अकील हुसैन (23) ने 49 रन की साझेदारी की. इससे टीम ने 150 रन का आंकड़ा पार किया. जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रज़ा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. ब्लेसिंग मुजरबानी को 38 रन पर दो विकेट मिले.
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम अल्जारी जोसफ की पेस और सीम के आगे घुटने टेक बैठी. आईपीएल में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के साथ खेलने वाले अल्जारी ने पहले कप्तान रेजिस चकाब्वा 13) को बोल्ड किया. फिर टॉनी मुनियोन्गा (2) के स्टंप्स भी बिखेर दिए. सीन विलियम्स को ऑबेड मकॉय ने चलता किया. दूसरे छोर पर डटे हुए वेस्ली मधवेरे भी 27 रन बनाने के बाद जेसन होल्डर की गेंद पर चलते बने. इससे जिम्बाब्वे का स्कोर चार विकेट पर 58 रन हो गया.
फॉर्म में चल रहे सिकंदर रज़ा से जिम्बाब्वे को काफी उम्मीदें थीं लेकिन तेजी से रन जुटाने की कोशिश में वे ओडियन स्मिथ की गेंद पर लपके गए. उन्होंने आठ गेंद में एक चौके और एक छक्केसे 14 रन बनाए. आखिरी ओवर्स में ल्यूक जॉन्गवे ने 22 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से 29 रन बनाए लेकिन जोसफ ने उन्हें भी बोल्ड कर वेस्ट इंडीज की जीत तय कर दी. अल्जारी जोसफ के चार विकेट के अलावा जेसन होल्डर ने 12 रन देकर तीन शिकार किए तो अकील हुसैन, ऑबेड मकॉय और ओडियन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला.