आईसीसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (India vs England) को सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के सामने 10 विकेट से बुरी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में हार के बाद जहां सभी क्रिकेट दिग्गज और तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट टीम इंडिया की आलोचना कर रहे हैं. वहीं इस हार से टीम इंडिया के खिलाड़ी भी काफी निराश हैं. इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली का भी दर्द बाहर आया और इसे उन्होंने ट्विटर पर साझा किया है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, “हम अपने दिल में निराशा लिए और अपने सपने को पूरा किए बिना ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे हैं, लेकिन इस इवेंट से हम कुछ अच्छी यादों को लेकर जा रहे हैं और ग्रुप के तौर पर बेहतर होंगे. स्टेडिम में आकर हमें सपोर्ट करने के लिए हर एक फैन को शुक्रिया. इस जर्सी को पहनकर और इस देश के लिए खेलकर मुझे हमेशा गर्व होता है.”
कोहली ने ठोके 296 रन
गौरतलब है कि विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में जमकर गरजा मगर टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी जिताने के काम नहीं आया. कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 296 रन बनाए और इस दौरान चार बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. जिससे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकी.
2013 से जारी जीत का सूखा
वहीं टीम इंडिया के सपने की बात करें तो साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से लेकर अभी तक टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीत नहीं सकी है. जिसके चलते पिछले 9 सालों से ये सूखा जारी है और इस दौरान टीम इंडिया सात बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने से वंचित रह गई है. ऐसे में अगले साल 2023 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पर एक बार फिर से रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया से फैंस को काफी उम्मीदें होंगी.
ADVERTISEMENT