नई दिल्ली। यूएई और ओमान में खेला जाने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. जिसमे खिताबी मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें मैदान में उतर चुकी है. दुबई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच से टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इस तरह टॉस जीतने के बाद दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को जगह मिली है.
ADVERTISEMENT
दोनों टीमों की टी20 विश्व कप में फॉर्म की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जिस अंदाज में जीते थे, उसे देखते हुए 'रिंग ऑफ फायर' में एक और जोरदार मैच की उम्मीद की जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर के क्रिकेट में रिकॉर्ड पांच वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं, लेकिन दिलचस्प बात है कि वह अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाया है। जबकि न्यूजीलैंड भी तक टी20 विश्व कप की ट्राफी में कब्जा नहीं जमा सका है. हालांकि साल 2021 में न्यूजीलैंड की किस्मत बुलंदियों पर है. उसने इसी साल भारत को हराकर जून माह में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कब्ज़ा जमा लिया है.
आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जहां 9 मुकाबले जीते तो वहीं न्यूजीलैंड को सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत मिली जबकि एक मुकाबला टाई हुआ है. साल 2015 वर्ल्ड कप फाइनल के अलावा, ऑस्ट्रेलिया ने हर बार न्यूजीलैंड को मात दी है. चाहे वो 1996 का वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल हो या फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 2009 एडिशन. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
न्यूजीलैंड प्लेइंग XI: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.