नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक ख़ास मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने इस मैच में दो विकेट लेने के साथ ऐसा कारनामा कर डाला है, जो कि भारत के लिए करने वाले सबसे पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने युजवेंद्र सिंह चहल को पछाड़ दिया है.
ADVERTISEMENT
चहल से आगे निकले बुमराह
दरअसल स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई के मैदान में कप्तान विराट कोहली अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरे. इस मुकाबले की शुरुआत से किस्मत भी उनके पक्ष में रही. कोहली छह मैचों के बाद टॉस जीते और उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया. तभी गेंद लेकर मैदान में आए जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर डाला और अआथ रन लुटा डाले. हालांकि इसके बाद बुमराह ने लय पकड़ी और पारी के तीसरे ओवर में स्कॉटलैंड के सलामी बल्ल्लेबाज और कप्तान कोएत्जर को बोल्ड करके अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 62वां विकेट लिया. जबकि इसके बाद पारी के 18वें ओवर में बुमराह ने चौथी गेंद पर मार्क वाट को बोल्ड करके करियर का 63वां विकेट लिया और भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रे क्रिकेट में सबके अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. बुमराह से पहले भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय 63 विकेट चहल के नाम थे. जिसके बाद अब बुमराह का नाम जुड़ गया है.
वहीं मैच की बात करें तो स्कॉटलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके और सिर्फ 85 रन ही बना सके. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट शमी और जद्देजा ने लिए. जबकि दो विकेट बुमराह और एक विकेट अश्विन ने लिया.
ADVERTISEMENT










