T20 World Cup की 12 टीमों पर भारी पड़ सकती है इस इंसान की एक भूल

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली।  कोरोना महामारी से बचाव के लिए 12 टीमों के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप पूर्ण बायो बबल माहौल में खेला जा रहा है. लेकिन इसी बीच बायो बबल तोड़ने का एक मामला सामने आया है. जिसमें कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि अंपायर माइकल गॉफ ने ये बड़ा नियम तोड़ा है. इसके चलते उन्हें छह दिनों तक अंपायरिंग से बर्खास्त कर दिया गया है और वह इन दिनों क्वारंटीन में हैं.

 

इंग्लैंड के डेली मिरार की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बात की जानकारी दी गई कि गॉफ ने आईसीसी टी20 विश्व कप के बायो बबल का नियम तोड़ा है और उन्हें कुछ दिनों के लिए टूर्नांमेंट से बाहर कर दिया गया है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 29 अक्टूबर को गॉफ ने बिना किसी से अनुमति के न सिर्फ होटल से बाहर यात्रा कि बल्कि एक व्यक्ति से मुलाक़ात भी की. उनकी इस हरकत पर आईसीसी बायो बबल समिति ने संज्ञान लिया और उन्हें बिना कोई रिस्क लिए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.

 

भारत-न्यूजीलैंड मैच में अंपायरिंग नहीं कर सके गॉफ
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में गॉफ अंपायरिंग करने वाले थे लेकिन इसी मामले के चलते उन्हें मैच से हटा दिया गया था. जिसके बाद उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के मरे इरेस्मस को ड्यूटी पर लगाया गया. वहीं दूसरी तरफ गॉफ का लगातार छह दिनों तक कोरोना टेस्ट होगा जिसमें उन्हें निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी. इसके अलावा बायो बबल तोड़ने पर आईसीसी उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी, इस पर भी नजरें होंगी.

 

बायो-बबल टूटने पर पहले भी स्थगित हो चुके हैं यह टूर्नामेंट 
आईपीएल 2021 जब भारत में खेला जा रहा था, तभी बीसीसीआई द्वारा निर्मित मजबूत बायो-बबल में कोरोना की एंट्री हो गई थी. जिसके चलते कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित निकल आए थे. इस तरह मई माह में आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में खेला गया. इसी तरह इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के बायो-बबल में कोरोना की एंट्री हो गई थी, जिसके चलते सीरीज में 2-1 से आगे होने के बावजूद टीम इंडिया ने अंतिम टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया गया था. इसका नतीजा यह रहा की सीरीज स्थगित हो गई और अब यह अंतिम टेस्ट मैच अगले साल जुलाई माह में खेला जाएगा. ऐसे में अब आईसीसी टी20 विश्व में भी अंपायर ने बायो बबल तोड़ा है और उम्मीद यही है कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित रहें और टूर्नामेंट का सफल आयोजन संपन्न हो सके. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share