नई दिल्ली। अनुभवी इंग्लिश अंपायर माइकल गॉफ वर्तमान में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के बेस्ट अंपायर्स की सूची में आते हैं. लेकिन अब आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में उनसे एक बड़ी गलती हो गई है जिसपर आईसीसी ने सजा का ऐलान कर दिया है. यूएई में वर्ल्ड टी20 का आयोजन हो रहा है. ऐसे में कोविड नियमों को देखते हुए खिलाड़ी और बाकी के स्टाफ को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं. लेकिन इस बीच कोविड बायो बबल ब्रीच तोड़ने के कारण गॉफ को 6 दिन की सजा सुनाई गई है. गॉफ को यहां आईसीसी ने टूर्नामेंट से 6 दिनों के लिए बैन कर दिया है.
ADVERTISEMENT
2013 में की अंपायरिंग की शुरुआत
माइकल गॉफ, जिन्होंने 1998-2003 तक यॉर्कशायर के लिए 67 एफसी मैच और 49 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, उन्होंने 2013 में चेस्टर-ले-स्ट्रीट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टी20 इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग की शुरुआत की. उनका वनडे डेब्यू उसी साल सितंबर में बर्मिंघम में उन्हीं दो टीमों के बीच हुआ था और उनका टेस्ट डेब्यू 2016 में जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच बुलावायो में एक मैच में हुआ था. यॉर्कशायर के पूर्व बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक के रूप में उभरे हैं, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में बायो बबल तोड़ने के बाद आईसीसी बायो सिक्योरिटी कमिटी द्वारा उन्हें छह दिनों के लिए बैन कर दिया गया है.
आईसीसी ने किए हैं सख्त नियम
टी20 विश्व कप 2021 की शुरुआत 17 सितंबर को क्वालीफाइंग दौर के मैचों के साथ हुई जो संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले गए थे. मेजबानी के अधिकार बीसीसीआई के पास हैं क्योंकि भारत को टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी, लेकिन इस साल जून में देश में COVID केस के चलते टूर्नामेंट को यहां मूव कर दिया गया.
मिरर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आईसीसी के अधिकारी अभी भी उल्लंघन की पूरी जांच कर रहे हैं, लेकिन यह पता चला है कि माइकल गॉफ शुक्रवार को बाहर के लोगों से मिलने के लिए बिना अनुमति के अपने होटल से निकल गए. बता दें कि जो प्रोटोकॉल खिलाड़ियों के लिए हैं वहीं अंपायर और स्टाफ के लिए भी है. ऐसे में उन्हें सख्त क्वारंटीन में रख दिया गया है. आपको बता दें कि सेमीफाइनल के दोनों मैचों से भी गॉफ को भी बाहर किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT










