नई दिल्ली। साल 2020 के अंडर-19 फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश से मिली हार का बदला लेते हुए टीम इंडिया ने अब सेमीफाइनल में जगह बना ली है. गतचैंपियन बांग्लादेश से दो साल बाद न सिर्फ अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने उन्हें हराकर अपना हिसाब चुकता किया बल्कि अब बांग्लादेश की टीम बाहर भी हो गई है. भारत ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम को महज 111 रनों पर ढेर कर दिया था. जिसके बाद आसानी से लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सेमीफाइनल में अब भारत का ऑस्ट्रेलिया से 2 फरवरी को मुकाबला होगा.
ADVERTISEMENT
112 रन बनाने में भारत के गिरे 5 विकेट
बांग्लादेश से मिले 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह शून्य पर चलते बने. लेकिन उसके बाद अंग्क्रिश रघुवंशी और शेख रशीद के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई और भारत आसानी से जीत की तरफ बढ़ गया. अंग्क्रिश ने जहां 44 रनों का योगदान दिया. वहीं कोरोना से उबर कर बल्लेबाजी करने आए शेख रशीद ने भी 26 रनों का योगदान दिया. हालांकि अंत में कप्तान यश धुल ने शानदार खेल दिखाया और गिरते विकटों के बीच 20 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. भारत ने 112 रनों का लक्ष्य 30.5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल किया उसकी तरफ से यश धुल के साथ कौशल तांबे भी 11 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक 4 विकेट रिपन मंडल ने लिए.
रवि की गेंदबाजी से उड़ा बांग्लादेश का टॉप आर्डर
मैच में इससे पहले साल 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराने वाले बांग्लादेश की इस मैच में एक भी नहीं चली. भारतीय कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों एकहर बरपाते हुए गतचैंपियन बांग्लादेश का काम तमाम कर डाला. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज महफिजुल इस्लाम को रवि ने पारी के दूसरे और अपने स्पेल के पहले ओवर की तीसरे ही गेंद पर चलता कर दिया. इस तरह बांग्लादेश को पहला झटका तीन रन के स्कोर पर लगा. इसके बाद रवि रुके नहीं और एक के बाद एक करके बांग्लादेश के टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिसके चलते पारी के 8वें ओवर तक बांग्लादेश के 14 रन पर तीन विकेट गिर गए थे.
विक्की ने एक ओवर में बांग्लादेश को दिया दोहरा झटका
इस तरह महज 14 रन पर ही तीन विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश की पारी को संभलने का मौका विक्की ओस्तवाल ने नहीं दिया. विक्की ने पारी के 15वें ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेशी बल्लेबाजी की रही सही कमर तोड़ दी. जिससे एक समय 37 रन पर बांग्लादेश के 5 विकेट गिर चुके थे. इस तरह 56 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद हालांकि 8वें विकेट के लिए महरोब(30 रन) और आशिकुर ज़मां (16 रन) के बीच 50 रन की साझेदारी हुई. जिससे बांग्लादेश की टीम 100 रन का स्कोर मुश्किल से पार कर सकी. तभी 106 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज अंग्क्रिश ने गेंदबाजी में वर्ल्ड कप का पहला विकेट महरोब के रूप में लिया और इस साझेदारी को तोड़ दिया. जिसके आगे फिर बांग्लादेश की टीम 111 रनों पर ही धाराशाई हो गई.
इस तरह भारतीय गेंदबाजी के खतरनाक प्रदर्शन से पिछले वर्ल्ड कप के चैंपियन जमींदोज हो गए और भारत की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट रवि कुमार और दो विक्की ओस्तवाल जबकि एक-एक विकेट राजवर्धन हैंगरगेकर, कौशल तांबे और अंग्क्रिश ने लिया.
ADVERTISEMENT









