भारतीय कप्‍तान यश धुल के पिता ने ठोका दावा, कहा- U19 वर्ल्‍ड कप जीतकर ही घर लौटेगी टीम इंडिया

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। कैरिबियाई देश वेस्टइंडीज (Westindies) में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) में जूनियर टीम इंडिया(Team India) का दमदार प्रदर्शन जारी रहा और उसने अब फाइनल में जगह बना ली है. इस तरह चौथी बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड (England) से 5 फरवरी यानि शनिवार को होगा. जिसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) के पिता विजय धुल को विश्वास है कि उनके बेटे की कप्त्तानी वाली टीम इंडिया निश्चित तौरपर फाइनल में कप जीतकर ही घर लौटेगी.


भारत कप जीतकर ही लौटेगा घर 
सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार शतक जड़ने वाले यश धुल के पिता विजय धुल ने कहा, “निश्चित तौर पर अंडर-19 टीम इंडिया वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी. जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम कर रही है उसके आधार पर वही खिताबी जीतने की दावेदार है. दूसरी टीम(इंग्लैंड) भी अच्छा प्रदर्शन करके फाइनल में पहुंची है. पूरा देश उनसे फाइनल में अच्छे प्रदर्शन की आशा कर रहा है. अब तक उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए उनसे खिताबी जीत की लोगों को ज्यादा आशाएं हैं.”

 

कोरोना को मात देने के बाद यश ने जड़ा शतक 
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहला मैच टीम इंडिया को जिताने के बाद यश कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और कोरोना को मात देकर टीम इंडिया में फिर से वापसी की. जिसके चलते पहले क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश और उसके बाद सेमीफाइनल में बतौर कप्तान 110 गेंदों में 110 रनों की पारी खेलकर यश ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी बल्ल्लेबाजी से बैकफुट पर धकेल दिया. ऐसे में यश की सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी को भी चारों तरफ जमकर सराहना हो रही है.

 

यश एक बेहतर कप्तान 
दिल्ली से आने वाले यश के कोच प्रदीप कोचर ने हाल ही में स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में कहा कि उन्हें यश की कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी की झलक नजर आती है और वह एक दिन उन्हीं की तरह सीनियर टीम इंडिया की कप्तानी करता नजर आएगा. वहीं अब यश की कप्तानी को लेकर उनके पिता ने कहा, "यश का क्रिकेटिंग माइंड बहुत तेज है, वो चीजों को गंभीरता से लेता है. वो इस बात को आसानी से समझ लेता है कि बल्लेबाज किस परिस्थिति में क्या करेगा. किस गेंदबाज को किस बल्लेबाज के खिलाफ लगाना चाहिए. वो कप्तानी करते हुए तेजी से बदलाव भी करता है."

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share