U-19 World Cup: 11 गेंदों में गंवाए 5 विकेट, फिर भी नंदू के ताबड़तोड़ शतक से जीता वेस्‍टइंडीज, साउथ अफ्रीका ने इंग्‍लैंड को हराया

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

डिएगो मार्टिन. मेजबान वेस्‍टइंडीज ने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के बुधवार को हुए प्‍लेट क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में पापुआ न्‍यू गिनी को 169 रन के भारी अंतर से मात दी. वेस्‍टइंडीज की टीम ने इस मैच में 11 रनों के भीतर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन मैथ्‍यू नंदू के जोरदार शतक की बदौलत टीम बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रही. वेस्‍टइंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 317 रनों का स्‍कोर खड़ा किया. इसके बाद उसने पापुआ न्‍यू गिनी की टीम को 37.4 ओवर में 148 रनों पर समेट दिया.

 

नंदू ने पैरिस और केविन के साथ की शतकीय साझेदारियां
वेस्‍टइंडीज को शैकेरे पैरिस और मैथ्‍यू नंदू ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की. पैरिस 89 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए. टेडी बिशप भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद नंदू और केविन विकहैम ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े. जब टीम का स्‍कोर 298 रन था तभी नंदू तीसरे विकेट के तौर पर आउट हुए. उन्‍होंने 134 गेंदों में 15 चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 128 रन बनाए. इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया और 11 गेंदों के अंदर 317 रन तक पहुंचते-पहुंचते वेस्‍टइंडीज ने पांच विकेट गंवा दिए. केविन 48 गेंदों में 3 चौकों और चार छक्‍कों के जरिये 61 रन बनाकर नाबाद लौटे. इसके बाद वेस्‍टइंडीज ने पापुआ न्‍यू गिनी को 37.4 ओवर में सिर्फ 148 रनों पर समेटकर 169 रनों से जीत दर्ज की. विंडीज के लिए सात खिलाडि़यों ने गेंदबाजी की और सभी को विकेट मिले.

 

साउथ अफ्रीका को इंग्‍लैंड ने दी 6 विकेट से मात 
नार्थ साउंड (एंटीगा). साउथ अफ्रीका को टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला रास नहीं आया और इंग्‍लैंड ने 112 गेंद शेष रहते छह विकेट से उसे मात देकर अपना अभियान आगे बढ़ाया. लेग स्पिनर रेहान अहमद (48 रन देकर चार विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने बुधवार को अंडर-19 विश्व कप के सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 43.4 ओवर में 209 रन पर रोक दिया. साउथ अफ्रीका के लिए तीसरे नंबर के बल्‍लेबाज डेवाल्‍ड ब्रेविस ने 88 गेंदों पर 97 रनों की शानदार पारी खेली हालांकि वो शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए. उन्‍होंने नौ चौके और चार छक्‍के भी लगाए. उनके अलावा कोई बल्‍लेबाज क्रीज पर टिकने का दम नहीं दिखा सका. दक्षिण अफ्रीका की टीम बड़ी साझेदारियां निभाने में नाकाम रही. उसके चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. ब्रेविस के अलावा गेरहार्डस मारी (27) और मैथ्यू बोस्ट (नाबाद 22) ही कुछ योगदान दे पाए. इंग्लैंड की तरफ से रेहान के अलावा जोशुआ बोडेन और जेम्स सेल्स ने दो-दो विकेट लिए.

 

जवाब में इंग्‍लैंड ने ओपनर जैकब बेथेल की तूफानी पारी की बदौलत ये लक्ष्‍य 31.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. टीम के लिए जैकब ने सिर्फ 42 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 88 रन ठोक दिए. उन्‍होंने जॉर्ज थॉमस के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 10.4 ओवर में ही 110 रन की साझेदारी कर दी थी. जैकब पहले विकेट के रूप में पवेलियन लौटे तब तक 110 में से 88 रन अकेले जैकब के बल्‍ले से निकले थे. इसके बाद जॉर्ज 19 और कप्‍तान टॉम प्रेस्‍ट 24 व जेम्‍स रेव 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर विलियम लक्‍सटन ने 41 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्‍कों से नाबाद 47 रन बनाकर जीत की औपचारिकता पूरी की.  

 

जिम्‍बाब्‍वे ने स्‍कॉटलैंड को 108 रन से हराया 
पोर्ट ऑफ स्‍पेन. एक अन्‍य मुकाबले में प्‍लेट ग्रुप के क्‍वार्टर फाइनल में जिम्‍बाब्‍वे ने स्‍कॉटलैंड को 108 रन से शिकस्‍त दी. जिम्‍बाब्‍वे की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए. पूरी टीम एक गेंद पहले 49.5 ओवर में सिमट गई. इनमें ओपनर मैथ्‍यू वेल्‍च ने 78 तो ब्रायन बेनेट ने 54 रनों का योगदान दिया. उनके अलवा डेविड बेनेट ने 35 रनों की पारी खेली. टीम के सात बल्‍लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंचने में नाकाम रहे. स्‍कॉटलैंड के लिए जैक जारविस ने तीन विकेट चटकाए. जवाब में स्‍कॉटलैंड की टीम 39 ओवर के खेल में 140 रनों पर ढेर हो गई. जिम्‍बाब्‍वे के कोनोर मिचेल और डेविड बेनेट ने तीन-तीन विकेट लेकर स्‍कॉटलैंड को समेटने में अहम भूमिका निभाई. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share