U-19 World Cup: आयरलैंड के बल्‍लेबाज ने ठोके 83 रन तो 85 पर सिमट गई कनाडा की पूरी टीम, 21 रनों में 6 विकेट गंवाकर भी जीता UAE

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टरौबा. वेस्‍टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के मंगलवार को हुए मुकाबलों में आयरलैंड ने कनाडा को 85 रनों पर समेटकर 94 रन से शिकस्‍त दी तो एक अन्‍य मुकाबले में संयुक्‍त अरब अमीरात यानी यूएई ने युगांडा की टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से मात देकर अपना अभियान आगे बढ़ाया. ये दोनों टीमें अब प्‍लेट ग्रुप के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं.

 

आयरलैंड की बड़ी जीत 
आयरलैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्‍लेबाजी की लेकिन पूरी टीम 179 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए सबसे ज्‍यादा नाबाद 83 रन फिलिप्‍पस ले रोक्‍स ने बनाए. 107 गेंदों की इस पारी में उन्‍होंने 12 चौके भी लगाए. जैमी फोर्ब्‍स ने 25 और नाथन मैक्‍गुइरे ने 21 रनों का योगदान दिया. टीम के छह बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. कनाडा के लिए इथन गिब्‍सन ने तीन विकेट लिए जबकि परमवीर, शील पटेल और कैरव शर्मा ने दो-दो शिकार किए. लक्ष्‍य बहुत मुश्किल नहीं था लेकिन कनाडा की शुरुआत ही बेहद खराब रही. 12 रनों पर टीम के तीन विकेट गिर गए. टीम का कोई बल्‍लेबाज क्रीज पर टिकने का जज्‍बा नहीं दिखा सका और पूरी टीम 85 रनों पर ढेर हो गई. नौ बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. आयरलैंड के लिए रुबेन विल्‍सन ने तीन विकेट लिए जबकि नाथन मैक्‍गुइरे और जैमी फोर्ब्‍स ने दो-दो विकेट अपने खाते में डाले.

 

21 रनों पर गंवाए छह विकेट, फिर भी जीती टीम
अन्‍य मुकाबले में युगांडा और यूएई के बीच मैच बेहद दिलचस्‍प अंदाज में खत्‍म हुआ. युगांडा की टीम पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी और 38.1 ओवर के खेल में महज 123 रनों तक पवेलियन लौट गई. यूएई के लिए आदित्‍य शेट्टी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए. वहीं नीलाशं केसवानी और अयान अफजल खान ने दो-दो बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजा. युगांडा के लिए सबसे ज्‍यादा 25 रन रोनाल्‍ड लुटाया ने बना जबकि कप्‍तान पास्‍कल मुरुंगी ने 23 रनों की पारी खेली. तीन बल्‍लेबाज जीरो पर आउट हुए. यूएई की शुरुआत काफी अच्‍छी रही और टीम ने एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए थे, लेकिन यहां से बाजी पलटनी शुरू हो गई. एक के बाद एक विकेट गिरे और 82 रनों तक टीम के सात विकेट गिर गए. यहां से बल्‍लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरू किया लेकिन बीच-बीच में विकेट गिरते रहे और टीम का नौवां विकेट जब 115 रनों पर गिरा तब मैच दोनों टीमों के लिए बराबरी का हो गया. अंत में यूएई के बल्‍लेबाजों ने धैर्य बनाए रखा और जीत हासिल की. आयान फजल 22 रन बनाकर आउट हुए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share