IND vs PAK, Women's T20 World Cup : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अब दूसरा मैच पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला बन गया है. पाकिस्तान के खिलाफ अगर टीम इंडिया को हार मिली तो फिर उसके लिए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी. लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने मैच से पहले भारत को बड़ी चेतावनी दे दी.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तनी कप्तान फातिमा ने क्या कहा ?
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में पाकिस्तान ने पहले मैच में श्रीलंका को धूल चटाई थी. जिससे उनकी टीम बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ अब भारत का सामना करने मैदान में उतरेगी. इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
ऐसा कोई प्रेशर नहीं है, क्योंकि वहां पर फैंस की भीड़ होगी और माहौल जबरदस्त होगा. इसलिए लड़कियों पर थोड़ा दबाव तो होगा ही. हम शांत रहने की कोशिश करेंगे और अधिक प्रेशर नहीं लेंगे. क्योंकि जब भी हम प्रेशर लेते हैं तो कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं जाता है. हम बस शांत रहकर परिस्थिति को अपने पक्ष में करना चाहेंगे.
पहली गेंद से अटैक का प्लान
फातिमा सना ने आगे पाकिस्तान टीम की अटैकिंग अप्रोच को लेकर कहा,
हमारी टीम जिस भी टीम के सामने खेलती है तो आक्रामक होकर खेलती है. एक गेंदबाज के तौरपर मुझे हमेशा ऐसा लगा कि जो भी हमारी टीम के खिलाफ बैटिंग करता है. वह पहली गेंद से ही अटैक करने की कोशिश करता है. मैं चाहती थी कि हमारी टीम में ऐसे ही बैटर हो, जो पहली गेंद से ही गेंदबाज पर अटैक कर सके. हमने इस पर बहुत अधिक काम किया है और जल्द ही मैदान में इसका रिजल्ट भी देखने को मिलेगा.
भारत का पलड़ा भारी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला छह अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. महिला क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 मैच जीते, जबकि पाकिस्तान केवल तीन बार ही जीत सका है. इससे साफ़ है कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहने वाला है.