आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने पहली बार जगह बनाई. साउथ अफ्रीका के लिए उनकी कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने बल्ले से 169 रन की पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने इंग्लैंड को 125 रन से मात दी और इसके बाद कहा कि पिछली दो बार से हमें इस टीम के सामने सेमीफाइनल में हार मिल रही थी तो इस बार जीत के अच्छा लगा.
ADVERTISEMENT
लॉरा वूलवार्ट ने क्या कहा ?
महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में साल 2017 और साल 2022 में इंग्लैंड की टीम ने ही साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर बाहर किया था. इस तरह पिछली दो बार इंग्लैंड से सेमीफाइनल में हारने और उसके बाद अब मिलने वाली जीत को लेकर लॉरा वूलवार्ट ने कहा,
ये बहुत ही बहुत ही स्पेशल है और हर कोई इसको लेकर उत्साहित है. पिछली दो बार इस टीम से सेमीफाइनल में हार के बाद आज जीतना वाकई बहुत स्पेशल है.
लॉरा वूलवार्ट के बदले की आग हुई शांत
साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलवार्ट के बयान से साफ है कि पिछली दो बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद उनके अंदर बदले की आग को अब अब शांति मिली है. इंग्लैंड ने साल 2017 में साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में दो विकेट से और उसके बाद 2022 में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में 137 रन से हराया था. लेकिन अब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को ही सेमीफाइनल में हराकर बदला ले लिया है.
इंग्लैंड के सामने कैसे जीती साउथ अफ्रीका ?
वहीं मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 125 रन से हराया. साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने 169 रन की बेमिसाल पारी खेली, जिससे इंग्लैंड की महिला टीम 321 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे 194 पर ढेर हो गई जबकि साउथ अफ्रीका के लिए 42 रन बनाने वाली मारिजान कैप ने गेंदबाजी में पांच विकेट हॉल भी लिया.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AUS: बारिश के चलते भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच रद्द
मुजीब के कहर से अफगानिस्तान ने दर्ज की धांसू जीत, जिंबाब्वे को पहले T20I में 53
ADVERTISEMENT










