WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच ने टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन पर कहा- 'मुझे नहीं लगता इन दो स्टार खिलाड़ियों को मौका मिलेगा'

ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी ने कहा है कि, उन्हें पूरी उम्मीद है कि रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया wtc फाइनल में मौका देगी और अश्विन- ठाकुर को बाहर रखेगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी ने कहा है कि, उन्हें पूरी उम्मीद है कि रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया WTC फाइनल (WTC Final) में मौका देगी. लेकिन विटोरी ने टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. विटोरी का कहना है कि, अगर जडेजा खेलेंगे तो आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर टीम से बाहर हो सकते हैं.  ओवल लंदन में 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी.

 

मार्च 2023 में हुए बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम ने तीन स्पिनर्स का इस्तेमाल किया था. अश्विन और जडेजा उस दौरान टीम के लिए अहम हिस्सा थे. दोनों ने 25 और 22 विकेट अपने नाम किए थे. इस तरह भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था.

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल मुकाबले के लिए जमकर अभ्यास कर रही है और पसीना बहा रही है. ऐसे में विटोरी ने कहा कि, उनकी टीम भारत के गेंदबाजी अटैक को लेकर बातचीत कर रही है. उन्हें उम्मीद है कि जडेजा खेलेंगे और नंबर 6 पर बल्लेबाजी भी करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि, चौथे सीमर को टीम में मौका मिल सकता है और यहां पर ठाकुर और अश्विन के बीच पेंच फंस सकता है.

 

हर टीम की पहली पसंद होंगे अश्विन: विटोरी


अश्विन का इंग्लैंड में ठीक ठाक रिकॉर्ड है. ऐसे में डेनियल विटोरी ने कहा कि, प्लेइंग 11 में उनको जगह मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि टीम कॉम्बिनेशन ही ऐसा है.  उन्होंने ये भी कहा कि, भारतीय ऑफ स्पिनर तगड़ा गेंदबाज है और हर टीम की वो पहली पसंद हैं. अश्विन ने इंग्लैंड में खेले गए 7 मैचों में 28.11 की औसत के साथ कुल 18 विकेट लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

WTC Final से पहले टीम इंडिया के सामने ये 3 बड़ी समस्या, रोहित की सेना को जल्द निकालना होगा हल

WTC Final से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया कैच लेने का जमकर अभ्यास, BCCI ने जारी किया Video

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share