IND vs SA: सिराज-शार्दुल-प्रसिद्ध की कुटाई के बीच इस भारतीय पेसर ने साउथ अफ्रीका में मचाई धमाचौकड़ी, किए 5 शिकार

आवेश खान ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीका ए के पांच बल्लेबाजों को आउट किया. जानिए उन्होंने किस तरह से मेजबान टीम के बल्लेबाजों का शिकार किया.

Profile

Shakti Shekhawat

आवेश खान ने इंडिया ए के लिए कमाल की बॉलिंग की.

आवेश खान ने इंडिया ए के लिए कमाल की बॉलिंग की.

Highlights:

आवेश खान इंडिया ए के लिए पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे क्योंकि वह भारत के लिए वनडे सीरीज खेल रहे थे.

आवेश खान के नाम 38 फर्स्ट क्लास मैच हैं जिनमें उन्होंने 149 विकेट लिए हैं.

भारत की सीनियर और ए टीम अभी साउथ अफ्रीका दौरे पर है और वहां पर टेस्ट खेल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेल रही है तो ए टीम दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में साउथ अफ्रीका से लोहा ले रही है. यह मुकाबला बेनोनी में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने मेजबान को 263 रन पर समेट दिया जिसमें बड़ा योगदान तेज गेंदबाज आवेश खान का रहा. इस पेसर ने पांच विकेट लिए और केवल 54 रन खर्च किए. उनका प्रदर्शन ऐसे समय में आया जब भारतीय टीम के गेंदबाजों को साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने काफी पीटा. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे पेसर्स की प्रोटीयाज टीम के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की.

 

आवेश ने साउथ अफ्रीका ए टीम के खाया जोंडो (0), रयान रिकलटन (6), सिनेथेंबा केशिले (34), डुआन ओलिवर (23) और शेपो मोरेकी (42) के विकेट लिए. उनके अलावा भारतीय गेंदबाजों में अक्षर पटेल को दो और नवदीप सैनी व वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला. साउथ अफ्रीकी टीम ने एक समय आवेश की बॉलिंग के चलते 137 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे. लेकिन आखिरी तीन विकेटों ने बढ़िया बैटिंग करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. आखिरी तीन बल्लेबाजों ने 23, 41 और 42 रन के स्कोर बनाए. आवेश ने ही इनकी पारियों का अंत किया.

 

क्या आवेश को मिलेगा भारतीय टेस्ट टीम में मौका?

 

आवेश इंडिया ए के लिए पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे क्योंकि वह भारत के लिए वनडे सीरीज खेल रहे थे. उन्हें अभी तक भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है. हालांकि वह आठ वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. 27 साल के इस पेसर के नाम 38 फर्स्ट क्लास मैच हैं जिनमें उन्होंने 149 विकेट लिए हैं. 24 रन देकर सात विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन हैं. देखना होगा कि वर्तमान फॉर्म के चलते क्या उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया में चुना जाता है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: रोहित शर्मा का काल बने कगिसो रबाडा, टी20 और वनडे के बाद टेस्‍ट में भी भारतीय क्रिकेट के हीरो को बनाया 'जीरो'
IND vs SA : पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी में टेम्बा बवुमा क्या करेंगे बल्लेबाजी? अब चोट पर आई बड़ी अपडेट
अंबाती रायडू क्रिकेट छोड़कर बने राजनेता, लोकसभा चुनाव से पहले इस पार्टी में हुए शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share